जिस दिन जाएगी गौतम गंभीर की कुर्सी, उसी दिन टीम इंडिया से बाहर हो जायेगा ये खिलाड़ी, फिर कभी नहीं आएगा नजर
Published - 14 Dec 2025, 04:20 PM | Updated - 14 Dec 2025, 04:22 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और भारतीय टीम को तीसरा T20 मुकाबला खेलना है। इस भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)पर काफी ज्यादा निर्भर है।
ऐसे में जिस दिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की कुर्सी गई उस दिन यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर भी हो सकता है। चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
जिस दिन गई Gautam Gambhir की कुर्सी, उस दिन टीम इंडिया से बाहर यह खिलाड़ी
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को लगातार बैक करते नजर आते हैं। कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनको गौतम गंभीर ने सीरीज़ के बीच में ही टीम में शामिल करवाया है और उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दिया है। उदाहरण के तौर पर वाशिंगटन सुंदर का नाम है जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में बुलाया गया था और उन्हें खिलाया भी गया था।
एक ऐसा ही खिलाड़ी भारतीय टीम में भी है जिसे गौतम गंभीर का सबसे चहेता खिलाड़ी भी कहा जाता है। ऐसे में ऐसा भी हो सकता है कि जिस दिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)की छुट्टी हुई उस खिलाड़ी की भी टीम से छुट्टी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: साल 2026 में सिर्फ 5 टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, इन 3 देशों से भिड़ेगी, सभी मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
गंभीर के जाते ही हर्षित राणा की भी हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा लगातार भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, उन्हें गौतम गंभीर का सबसे चहेता खिलाड़ी भी कहा जाता है। सोशल मीडिया में इस तरह की बातें होती हैं।
कई बार यह भी कहा जाता है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की वजह से ही हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में लगातार जगह मिलती है और इसके लिए गंभीर को कई बार सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है।
हर्षित राणा को लगातार हर सीरीज में मौका गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा दिया जाता है। एशिया कप से लेकर अब तक जितनी भी सीरीज हुई है लगभग हर सीरीज में हर्षित राणा को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
हर्षित राणा का अंतरराष्ट्रीय करियर
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के अगर अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक दो टेस्ट, 11 वनडे और पांच T20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अब तक दो टेस्ट में 4 विकेट हासिल किए है।
वहीं 11 वनडे मुकाबले में वह अब तक 20 विकेट ले चुके हैं, इसके अलावा पांच T20 मुकाबले में उन्होंने भारतीय टीम के लिए 5 विकेट हासिल किए हैं। प्रदर्शन के लिहाज से देखा जाए तो उनका प्रदर्शन काफी सामान्य रहा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6… रणजी में केएल राहुल ने मचाया कोहराम, 448 गेंद खेलकर ठोक डाला तिहरा शतक, जड़े 47 चौके 4 छक्के
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।