न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज की तारीखों का ऐलान, साथ में 15 सदस्यीय टीम इंडिया भी आई सामने, रोहित, कोहली, केएल....

Published - 07 Dec 2025, 12:01 PM | Updated - 07 Dec 2025, 01:13 PM

Team India

Team India: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 के अंतर से हरा दिया है। विशाखापट्टनम में खेले निर्णायक मुकाबले में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी उच्च स्तरीय रही और यही कारण है कि भारत (Team India) घर में वनडे सीरीज बचाने में सफल रहा।

श्रृंखला के तीसरे मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बल्ले का जादू भी देखने को मिला तो प्रसिद्ध और कुलदीप की जोड़ी ने कुल 8 बल्लेबाजों का शिकार किया। लेकिन इस सीरीज की समाप्ति के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तारीख और स्क्वाड का ऐलाव भी हो चुका है, जिसमें इन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

शुभमन गिल होंगे Team India के कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के युवा कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वह धूमधड़ाका करते हुए नजर आ सकते हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट में स्लॉग स्वीप खेलते समय गर्दन में मोच आ गई थी और इसके के कारण उन्हें काफी लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर केएल राहुल को चुना जा सकता है, जिन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी की भूमिका निभाई थी। दरअसल, नियमित उप कप्तान श्रेयस अय्यर का चोट के कारण यह श्रृंखला खेलने बेहद मुश्किल है और इसके के कारण उनकी जगह केएल को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित-कोहली को मिलेगा मौका!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। तीन मैच की श्रृंखला में रोहित शर्मा ने 48.66 की औसत और 110.60 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 146 रन बनाए थे, जिसमें दो फिफ्टी प्लस स्कोर शामिल थे। वहीं, विराट कोहली ने इस श्रृंखला में 151 की औसत और 117.05 के स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 302 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और एक नाबाद अर्धशतक शामिल था।

कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। रोहित-विराट के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनका कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना पक्का माना जा रहा है, जबकि इस सीरीज के बाद रो-को सीधा जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने उतरेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज की तारीखों का ऐलान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज समाप्ति के बाद भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारियों में अभी से जुट गई है। सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी 2026 को वडोदरा में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) दूसरे मैच कीवियों से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भिड़ेगी। जबकि 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

अफ्रीका ODI सीरीज खत्म, BCCI ने न्यूजीलैंड-भारत वनडे मैचों की तारीखों का किया ऐलान, अब सीधे इस दिन खेलेंगे रोहित-कोहली

भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (उपकप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। संभावित स्क्वाड केवल खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर बनाया गया है। सीए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ODI सीरीज खत्म, अब कटक टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वनडे सीरीज वाले सिर्फ 5 खिलाड़ी शामिल

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

302 रन।

9 विकेट।