टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-पाकिस्तान मैच की डेट का हुआ ऐलान, इस मैदान पर होगी टक्कर
Published - 25 Nov 2025, 11:58 AM | Updated - 25 Nov 2025, 12:02 PM
Table of Contents
T20 World Cup 2026 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल 25 नवंबर को शाम 6:30 बजे आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आधिकारिक ऐलान करने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं, क्योंकि पाकिस्तान के सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहल श्रीलंका के तीन मैदानों पर खेले जाएंगे, जबकि अन्य मैचों की मेजबानी भारत के पास होगी।
भारत इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2026) में गत विजेता के तौर पर हिस्सा ले रहा है और उनके पास अपने खिताब की रक्षा करने का शानदार मौका होगा। लेकिन इसी बीच भारत-पाकिस्तान के बीच मैच की डेट का खुलासा हो गया है। इस मैदान पर भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होने वाली है।
कब खेला जाएगा भारत-पाक मैच?
भारत-पाकिस्तान मैच किसी हाई वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं होता है, जहां दोनों देशों के फैंस भारी संख्या में पहुंचकर अपनी टीमों को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रीलंकाई सरजमीं पर खेला जाएगा। केवल पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे, क्योंकि दोनों बोर्ड के बीच पहले ही हाईब्रिड मॉडल के तहत बातचीत हो चुकी है।
रिपोर्ट्स के मुताबित, टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में यह मैच 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबों में स्थित आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि, इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन अगर पिछले रिकॉर्ड्स पर ध्यान दिया जाए तो इस दौरान भारत का दबदबा पाकिस्तान के ऊपर साफ देखने को मिला है।
एशिया कप में पाकिस्तान को मिली थी शिकस्त
आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना एशिया कप 2025 में हुआ था। संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर भारतीय टीम ने पाकिस्तानियों को टूर्नामेंट में एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे तीन बार धोया था। भारत ने पहले पाकि स्तान को लीग चरण मैचों में हराया था तो सुपर-4 में एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी।
इसके बाद भारत का सामना पाकिस्तान से फाइनल में हुआ, लेकिन पड़ोसियों को यहां भी हारकर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। हालांकि, भारत विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में अपने इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी और पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाने के लिए तैयार होगी।
7 फरवरी से होगी T20 World Cup 2026 की शुरुआत
आईसीसी ने अभी तक टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के साथ, संयुक्त राज्य अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया को रखा जा सकता है। जबकि भारतीय टीम टूर्नामेंट अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ कर सकता है।
यह मैच मुंबई में खेला जा सकता है। जबकि 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भारतीय टीम भिड़ेगी। इसके बाद 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स से आखिरी ग्रुप मैच खेला सकता है। बता दें कि, टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज के दौरान एक दिन में तीन मैचों का आयोजन किया जा सकता है। जबकि फाइनल मैच 8 मार्च को खेले जाने की उम्मीद है।
रोहित शर्मा की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में हुई एंट्री, लेकिन विराट कोहली को नही मिली जगह
Tagged:
team india Pakistan Cricket Team india vs pakistan T20 World Cup 2026ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर