आईसीसी ने किया नियमो में बदलाव, जिसकी वजह से भारत को हुआ पहले ही मैच में नुकसान, भड़के भारतीय प्रसंशक
Published - 20 Feb 2018, 06:10 AM

रविवार को जोहांसबर्ग में भारत-द. अफ्रीका के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में कई शानदार वाकया देखने को मिले। शिखर धवन की ताबड़तोड़ बैटिंग,भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी,तो वहीं लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी करने वाले सुरेश रैना का शानदार कैच। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी भी घटना घटी, जिसके बाद क्रिकेट फैंस अब आईसीसी के नियम पर ही सवाल उठाने लगे हैं। दरअसल ये मामला बुमराह के शानदार कैच से जुड़ा है। जिसके बाद लोग लगातार सोशल साइड में जमकर इस नियम की अलोचना कर रहे हैं।
जब बुमराह ने लपका शानदार कैच
भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच बाउंड्री लाइन पर लपका। भारतीय फैंस मारे खुशी के उछलने लगे,लेकिन इनकी खुशी पर जल्द ही थर्ड अंपायर की नजर लग गई और खुशी मायूषी में बदल गई। हुआ ये कि गेंदबाज हार्दिक पांड्या पारी का सातवां ओवर कर रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन पर हवाई शॉट खेल दिए। गजब कि फूर्ति दिखाते हुए जसप्रीत बुमराह ने छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया और भारतीय प्रशंसकों में खुशी तौर पड़ी।
अंपायर ने सिक्स दिया करार
बुमराह ने हवाई छलांग लगाते हुए कैच को लपक लिया। बुमराह का कैच देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन अंपायर इस कैच से कोई प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया है। थर्ड अंपायर के फैसले से भारतीय प्रशंसक और कप्तान कोहली दोनों ही स्तब्ध रह गए। क्योंकि थर्ड अंपायर ने इसे सिक्स करार दिया। अंपायर के इसी फैसले की लोग जमकर अलोचना कर रहे हैं।
Raina's comeback, a nick not heard, and a stunning Bumrah effort https://t.co/8pTAdnD9pH #SAvIND
(Indian subcontinent only)
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2018
इस नियम के तहत दिया गया सिक्स
जसप्रीत बुमराह ने डेविड मिलर का कैच शानदार तरीके से पकड़ा था। बुमराह ने इतने सधे अंदाज से कैच को पकड़ा कि उनके शरीर का कोई भी हिस्सा सीमा रेखा से नहीं छुआ। हालांकि तभी इसे सिक्स करार दिया गया। आईसीसी के नए नियम 19.3 के मुताबिक अगर कैच पकड़ते वक्त खिलाड़ी का कोई अंग कैच पकड़ने के पहले या बाद में सीमा रेखा से स्पर्श करता हैं,तो वो कैच वैलिड नहीं होता है। इसी नियम के तहत बुमराह व भारतीय प्रशंसकों को निराश होना पड़ा। क्योंकि बुमराह कैच पकड़ने से पहले बाउंड्री लाइन को छू चुके थे।
नियम पर ही उठने लगे सवाल
इसके बाद लोग अब आईसीसी के नियम पर ही सवाल उठाने लगे हैं। मायूष भारतीय प्रशसंकों ने अपने गुस्सा का इजहार सोशल मीडिया पर किया। सोशल मीडिया पर गुस्से का इजहार करते हुए लोगों ने नए नियम की जमकर खिलाफत की। लोगों ने इस नियम को कोई मतलब नहीं हैं। खिलाड़ी का फोकस कैच में रहता नाकी बाउंड्री पर।
सुरिदंर रावत नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा। लेकिन कमबख्त घटिया नियम पर बात कर रहे हैं। आईसीसी को इस तरह के नियम लागू करने से पहले इस बारे में सोचना चाहिए।
#Cricket #indvsa #bumrah well done catch but wat the fucking rule they are talking about .#BCCI think on it before implementing these kind of rules.#ViratKohli #jaspreet bumrah
— Surinder Singh rawat (@Surinde49116935) February 18, 2018
नागार्जुन रेड्डी नाम के यूजर्स ने लिखा कि आईसीसी का खराब नियम। बुमराह के द्वारा शानदार फील्डिंग।
Bloody ICC Rules ?
Excellent Field Presence by #Bumrah #INDvSA #ICC— Nagarjuna Reddy (@NBodireddy) February 18, 2018
Well, the new #ICCrule says- The VERY last contact of fielder just before touching the ball will decide outcome of the shot played. In case of #bumrah , it was with the rope before he took flight and so it is a SIX. #INDvSA #T20
— SJ (@Be_L0gical) February 18, 2018