अगरकर ने जिसे कोहली मान दिया टीम इंडिया में मौका, उसी ने इंग्लैंड दौरे पर डुबोई भारतीय टीम की नैय्या

Published - 06 Jul 2025, 11:31 AM | Updated - 06 Jul 2025, 11:42 AM

अजीत अगरकर ने जिसे Virat Kohli मान दिया टीम इंडिया में मौका, उसी न खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे भारत को हरवाया

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि, उन्होंने इस सीरीज के शुरु होने से पहले 12, मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इंग्लैंड में कोहली की कमी साफ खल रही है. लेकिन, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) एक खिलाड़ी को विराट कोहली समझने की भूल कर बैठे थे.

चयनकर्ताओं ने उस प्लेयर्स की लंबे समय बाद टीम में वापसी कराई. माना जा रहा था कि वो खिलाड़ी नंबर-3 पर खेलते हुए किंग कोहली कमी पूरी कर सकता है. मगर, वह खिलाड़ी लीड्स, एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया का बड़ा सिरदर्द बन गया. विराट कोहली (Virat Kohli) का रिप्लेसमेंट माने जाने वाला खिलाड़ी पहले टेस्ट के 2 की 3 पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.

Virat Kohli की जगह खाने चला था ये खिलाड़ी

विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट के बाद चयनकर्ताओं ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करूण नायर (Karun Nair) को विकल्प के रूप में चुना. उन्हें मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंग्लैंड दौरे पर विराट के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना. उनकी फॉर्म को देखते कयास लगाए गए कि वो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हो सकते हैं.

क्योंकि, उन्होंने घरेलू सीजन में 9 शतक जमाए थे. मगर, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके लिए वापसी करना चैलेंजिंग साबित हुआ. उन्होंने अपनी खराब बल्लेबाजी से अगरकर को गलत साबित कर दिया. विराट की जगह खाने की बात तो बहुत दूर की बात उन्हें अपनी जगह टीम में बनाना मुश्किल होता दिख रहा है.

खराब प्रदर्शन के चलते करियर पर फिर लटकी तलवार

भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के लिए करूण नायर (Karun Nair) को चुना है. उन्हें युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में शुरुआती 2 टेस्ट जो लीड्स और एजबेस्टन में खेले गए. उन्हें दोनों मैच में शामिल किया गया. लेकिन, नायर की इंटरनेशनल क्रिकेट में निराशाजनक वापसी हुई.

पहले टेस्ट की पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे पारी में 54 गेंदे खेली और 20 रन ही बना सके. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 26 रनों की साधारण पारी खेलकर आउट हो गए. नायर 3 पारियों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. लेकिन, वो विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए एंकर की भूमिका नहीं निभा सके. अब उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स का मीने आगामी 3 टेस्ट से नायर की छुट्टी हो सकती है.

करूण नायर की 8 साल बाद हुई टेस्ट क्रिकेट में वापसी

करूण नायर (Karun Nair) टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जमा चुके हैं. उनकी टेस्ट क्रिकेट में 8 साल वापसी हुई. उनके पास सुनहरा मौका था कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद टीम में अपनी जगह पक्की की जाए.

लेकिन, उनकी खराब बल्लेबाजी ने करियर दोबारा संकट में डाल दिया है. उन्होंने 2 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं. बता दें कि नायर ने भारत के लिए 8 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 11 पारियों में 45 की औसत से सिर्फ 451 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए सालों पहले अपना आखिरी मुकाबला खेल चुके ये 2 दिग्गज खिलाड़ी, संन्यास लेना बचा है आखिरी विकल्प

Tagged:

Virat Kohli Ajit Agarkar ENG vs IND karun nair England vs India
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर