क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, भारत की दोहरी हार से फैंस निराश, कुवैत के बाद UAE ने भी टीम को चटाई धूल
Published - 08 Nov 2025, 12:58 PM | Updated - 08 Nov 2025, 12:59 PM
Table of Contents
Team India: विश्व क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम इंडिया को एक ही दिन में कुवैत और यूएई जैसी टीमों से दोहरी हार का सामना करना पड़ा है। जिस भारतीय टीम का विश्व क्रिकेट में डंका बजता है उसी को कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों से हार का सामना करना पड़ा।
भारत की हार से भारतीय प्रशंसक भी खासा नाराज दिखे और टीम को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि, आखिर किस तरह से भारत (Team India) को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा और वह भी विश्व की सबसे कमजोर टीमों के खिलाफ।
एक दिन में दो हार
भारत को एक ही दिन में दो हार का सामना हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस 2025 के टूर्नामेंट में करना पड़ा। यहां भारतीय टीम (Team India) को पहले कुवैत ने 27 रन के बड़े अंतर से हराया और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 4 विकेट से रौंद दिया।
खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के वह खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके थे।
टूर्नामेंट में भारत की कमान पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभाल रहे थे तो स्क्वाड में रॉबिन उथप्पा और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ी शामिल थे। भारत की शर्मनाक हार से भारतीय फैंस काफी निराश हैं।
Team India को पहले कुवैत ने धोया
8 नवंबर 2025 को हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस 2025 का मैच भारत बनाम कुवैत के बीच खेला गया था। इस मैच में कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 106 रन पर ढेर हो गई थी। कुवैत की ओर से कप्तान यासीन पटेल ने 14 गेंदों पर 58 रन मारे थे, जिसमें 8 छक्के और दो चौके शामिल थे। वहीं, बिलाल ताहिर ने 9 गेंदों पर 25 रन बनाए थे।
6 ओवर में 107 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) 5.4 ओवर में 79/6 रन की बना सकी और मुकाबला 27 रन से हार गई। बता दें कि, इस मैच में रॉबिन उथप्पा, प्रियांक पांचाल, दिनेश कार्तिक, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम प्लेइंग सिक्स में शामिल थे, लेकिन इसके बावजूद वह 107 रन का पीछा नहीं कर सके।
कुवैत के बाद UAE ने लगाई क्लास
कुवैत से मुकाबला गंवाए कुछ चंद ही घंटे हुए थे कि भारतीय टीम को इस बार संयुक्त अरब अमीरात से हार का सामना करना पड़ा। उम्मीद थी कि भारतीय टीम (Team India) कुवैत की हार से सबक लेगी और इस मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करेगी।
पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अभिमन्यु मिथुन के 16 गेंदों पर 50 और दिनेश कार्तिक के 14 गेंदों पर 42 रन की मदद से 6 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 107 रन बनाए थे, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी और प्रियांक पांचाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
उम्मीद थी कि बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले बिन्नी और पांचाल गेंदबाजी में धमाल करेंगे, लेकिन 5.5 ओवर में 111/2 रन बनाकर यूएई ने आसानी से मैच 4 विकेट से जीत लिया। यूएई की और से कप्तान खालिद शाह ने 14 गेंदों पर 50 और सागीर खान ने 11 गेंदों पर 31, जबकि मुहम्मद अरफान ने 5 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत वह आसानी से यह मैच जीत गए।
लेकिन नीलांश केसवानी को 2 गेंदों पर 5 रन और 2 ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लेने के लिए प्लेयर्स ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
टूर्नामेंट से बाहर हुई भारत
कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात से बैक टू बैक दो हार के बाद भारतीय टीम (Team India) टूर्नामेंट से बाहर हो गई। दरअसल, इससे पहले भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। उस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति के जरिए दो रन से मुकाबला जीता था। लेकिन आत्मविश्वास से भरपूर टीम इंडिया (Team India) को कुवैत और यूएई की टीमों से हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि, इस बार के बाद भारतीय टीम (Team India) का खिताब जीतने का सपना केवल सपना बनकर रह गया। वहीं, भारतीय फैंस भी काफी निराश है, क्योंकि जहां पाकिस्तान को हराकर लग रहा था कि भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है तो कुवैत और यूएई से हारकर भारत ने उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर