एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में छाया सन्नाटा, 3 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का हो गया निधन

Published - 23 Sep 2025, 07:38 PM | Updated - 23 Sep 2025, 11:37 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में इस समय एशिया कप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। वहीं, ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली चार टीमें (भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका) सुपर-चार में पहुंच चुकी हैं।

भारतीय टीम ने सुपर-चार का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 21 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला था। इस मैच को भारत ने छह विकेट से जीत लिया था। लेकिन, इसी बीच क्रिकेट जगत में सन्नाटा छा गया है। तीन हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का अचानक निधन हो गया है।

Asia Cup 2025 के बीच खिलाड़ी का हुआ निधन

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच ही इंग्लैंड के महान क्रिकेट अंपायर डिकी बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। डिकी ने अपने करियर की शुरुआत एक बल्लेबाज के तौर पर की थी, लेकिन उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर अधिक लंबा नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने अंपायरिंग में हाथ अजमाया, और विश्व के सबसे प्रसिद्ध अंपायरों में से एक बन गए।

उन्होंने अपने करियर में 66 टेस्ट मैचों और 77 वनडे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें तीन विश्व कप फाइनल भी शामिल हैं। उन्होंने 1996 में अंपायरिंग से संन्यास ले लिया था। बता दें कि, डिकी बर्ड का जन्म 19 अप्रैल 1933 को बार्नस्ले, यॉर्कशायर में हुआ था।

1956 में किया करियर की शुरुआत

बर्ड ने अंपायर बनने से पहले उन्होंने गृह काउंटी यॉर्कशायर के लिए का प्रतिनिधित्व किया था। बर्ड ने शीर्ष क्रम बल्लेबाज थे, साथ ही उनकी नई गेंद से खेलने की तकनीक भी काफी लाजवाब थी। उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 1956 में की थी। जबकि उन्होंने 1963 में पहली बार एकदिवसीय क्रिकेट खेला था।

डिकी बर्ड ने यॉर्कशायर और लीसेस्टरशायर के लिए मिलाकर कुल 93 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3314 रन बनाए थे। जबकि दो लिस्ट ए मैचों में उनके नाम सिर्फ 9 रन दर्ज है। बर्ड का क्रिकेट करियर खत्म करने में उनकी चोट का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके चलते वह उन्हें बीच में ही घरेलू क्रिकेट छोड़ना पड़ा, और इसी के चलते उन्हें कभी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी नहीं दिया गया।

यॉर्कशायर ने जताया दुख

डिकी बर्ड साल 2014 में यॉर्कशायर के अध्यक्ष रह चुके हैं। यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के आधिकारिक अकाउंट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "यह बहुत दुख की बात है कि यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब क्रिकेट के सबसे प्रिय व्यक्तियों में से एक हेरोल्ड डेनिस "डिकी" बर्ड एमबीई ओबीई के निधन की घोषणा करता है, जिनका 92 वर्ष की आयु में घर पर शांतिपूर्वक निधन हो गया।

वह अपने पीछे खेल भावना, विनम्रता और खुशी की विरासत छोड़ गए हैं, और विभिन्न पीढ़ियों के प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या छोड़ गए हैं।" डिकी को मैदान पर हर खिलाड़ी काफी प्यार किया करता था।

हालांकि, डिकी कई बार एलबीडब्लू की अपील पर अपनी उंगली उठाने में हिचकिचाते थे, लेकिन अगर उस समय डीआरएच होता तो उनके कई फैसलो को बाद में बदला जा सकता है। हालांकि, एक अपवाद छोड़कर वह कम से कम संदेह का लाभ बल्लेबाजों को दिया करते थे।

भारत-बांग्लादेश मैच से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार ऑलराउंडर चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर

1995 में रोक दिया था मैच

हेरोल्ड डेनिस "डिकी" बर्ड को न सिर्फ उनकी शानदार अंपायरिंग के लिए जाना जाता है, बल्कि उनके अजीबोगरीब फैसले भी हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। साल 1995 में ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के समय उन्होंने अत्यधिक धूम के कारण खेल को रोकने का फैसला किया था, क्योंकि तब गेंदबाज की बांह से सूरज की रोशनी बल्लेबाजों को परेशान कर रही थी।

वहीं, लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम भारत के अपने आखिरी टेस्ट मैच की सुबह, खिलाड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के बाद, वह आंखों में आंसू लिए मैदान पर उतरे। और मैच के पहले ही ओवर में माइक एथरटन को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। हालांकि, आज भी डिकी का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है।

कप्तान ने दिया 440 वोल्ट का झटका, नहीं खेलेंगे एशिया कप 2025 के बचे हुए मुकाबले?

Tagged:

cricket news Asia Cup 2025 Dickie Bird Dickie Bird Death Dickie Bird Dies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वह एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और दुनिया के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट अंपायरों में से एक थे।

उन्होंने 66 टेस्ट और 77 वनडे मैचों में अंपायरिंग की।