भिखारियों से भी बदतर हो गई है IPL के इन 3 अमीर खिलाड़ियों की हालत, कभी ऑक्शन में जमकर होती थी इन पर पैसों की बारिश

author-image
Rubin Ahmad
New Update
the-condition-of-these-3-rich-players-of-ipl-has-become-worse-than-beggars

2. तिलकरत्ने दिलशान

publive-image tillakaratne dilshan

इस लिस्ट में दूसरा नामा श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज तिलतरत्ने दिलशान का है. जिन्होंने IPL में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को दिवाना बना लिया. दिलशान की एंट्री साल 2008 में हुई. उन्होंने अपना पहला सीजन दिल्ली के लिए खेला. आईपीएल में दिलशान ने दिल्ली और बैंगलोर के लिए कुल 52 मैचों में 114.40 की स्ट्राइक रेट से 1153 रन बनाए. बता दें कि दिलशान को इंडियन टी20 लीग के हाई-फ्लायर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 650,000 डॉलर में खरीदा था. दिलशान आखिरी बार 2013 में IPL में नजर आए.

3. कोरी एंडरसन

publive-image Corey Anderson

कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडरों से में एक है. उन्होंने अफनी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी कीवी टीम को काफी मैच जिताए हैं. लेकिन, उन्होंने IPL खेलने में बहुत कम ही रूचि दिखाई. कोरी एंडरसन पहली बार आईपीएल 2014 में खेले थे और आखिरी बार वह इस लीग में 2018 में खेले.

उसके बाद करीब 6 साल होने जा रहे हैं उन्होंने कभी इस लीग की ओर मुड़कर भी नहीं देखा. बता दें कि कोरी एंडरसन ने IPL में 30 मैच खेले और जिसमें 538 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रन रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.

यह भी पढ़ेंविराट-सिराज समेत बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी, तो केएल-जडेजा को मौका, आखिरी 3 टेस्ट के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

ipl Tillakaratne Dilshan