इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL जिसका हिस्सा बनने के लिए दुनिया भर के खिलाड़ी दिन रात सपना देखते हैं कि उनका सिलेक्शन आईपीएल लीग में हो जाए. आखिरकार इस पीछे ऐसा क्या राज है जो देश-विदेश के खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए दिवाने और उतावले रहते हैं?
तो आपको बता दें कि आईपीएल दुनिया का मात्र एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पैसा पानी की तरह बहा देती है. जिसे बूते यंग प्लेयर्स भी रातों रात करोड़पति बन जाते हैं. हम इस लेख में आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने IPL खेलेकर शौहरत और पैसा दोनों हासिल किए. लेकिन, आज पाई पाई के मोहताज है. आइए जानते हैं उनके बारे में...
1. स्वप्निल असनोदकर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने 16 साल पूरे कर चुका है और 17वें साल में प्रवेश करने जा रहा हैं. आईपीएल की इस खूबसूरत जर्नी में बहुत कुछ बदलाव देखनो को मिला है. आखिरकार पहला सीजन को पहला ही होता है. जिसमें कई चीजे ऐसी यादगार रहती है जो लोगों के जहन पर अमिट छाप छोड़ जाती है.
उसी से में एक नाम स्वप्निल असनोदकर (Swapnil Asnodkar) का जिन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को चौंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा थी. राजस्थान के लिए 9 मैचों में 133.47 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए. उन्होंने लगातार आईपीएल के 3 सीजन खेले. लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें साइड लाइन कर दिया गया. जिसके बाद वह कभी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आए.
2. तिलकरत्ने दिलशान
इस लिस्ट में दूसरा नामा श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज तिलतरत्ने दिलशान का है. जिन्होंने IPL में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को दिवाना बना लिया. दिलशान की एंट्री साल 2008 में हुई. उन्होंने अपना पहला सीजन दिल्ली के लिए खेला. आईपीएल में दिलशान ने दिल्ली और बैंगलोर के लिए कुल 52 मैचों में 114.40 की स्ट्राइक रेट से 1153 रन बनाए. बता दें कि दिलशान को इंडियन टी20 लीग के हाई-फ्लायर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 650,000 डॉलर में खरीदा था. दिलशान आखिरी बार 2013 में IPL में नजर आए.
3. कोरी एंडरसन
कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडरों से में एक है. उन्होंने अफनी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी कीवी टीम को काफी मैच जिताए हैं. लेकिन, उन्होंने IPL खेलने में बहुत कम ही रूचि दिखाई. कोरी एंडरसन पहली बार आईपीएल 2014 में खेले थे और आखिरी बार वह इस लीग में 2018 में खेले.
उसके बाद करीब 6 साल होने जा रहे हैं उन्होंने कभी इस लीग की ओर मुड़कर भी नहीं देखा. बता दें कि कोरी एंडरसन ने IPL में 30 मैच खेले और जिसमें 538 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रन रहा. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़ें: विराट-सिराज समेत बाहर हुए ये 5 खिलाड़ी, तो केएल-जडेजा को मौका, आखिरी 3 टेस्ट के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान