"आपके बिना टीम की हालत...", अंबाती रायडू ने विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास से किया मना, कही भावुक करने वाली बात
Published - 11 May 2025, 10:05 AM | Updated - 11 May 2025, 10:29 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय फैंस अभी रोहित शर्मा के संन्यास से पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से रिटायरमेंट लेने की बात बीसीसीआई को बताई थी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने कोहली को उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी थी तो अभ कोहली के टेस्ट से संन्यास की खबर आते ही एक और भारतीय दिग्गज ने बड़ा बयान दिया। यह दिग्गज कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट से संन्यास न लेने की गुजारिश करता दिखाई दिया।
विराट कोहली को मनाने में जुटा दिग्गज

जब से विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बनाया है तब से ही भारतीय क्रिकेट में हलचल तेज हो गई है। वहीं, अब भारत के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने भी विराट कोहली को टेस्ट फॉर्मेट न छोड़ने की खास गुजारिश की है। अंबाती ने सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और लिखा कि,
''विराट कोहली प्लीज रिटायरमेंट नहीं लीजिए। भारतीय टीम को आपकी पहले से भी कहीं ज्यादा जरूरत है। आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है। भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा। प्लीज आप अपने फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करें।''
Virat Kohli के नाम शानदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। एक दशक से भी ज्यादा समय तक कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारियों को अपने कंधों पर उठाकर टीम इंडिया को कई बड़ी और अहम सीरीज जिताने में मुख्य भूमिका निभाई थी। विराट ने न सिर्फ भारत घरेलू सीरीज में जीत दिलाई है बल्कि विदेशों में भी जाकर अपनी दमदार बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कोहली (Virat Kohli) ने 123 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनके नाम 9230 रन दर्ज है। इस दौरान वह 30 शतक और 31 अर्धशतक भी इस फॉर्मेट में ठोक चुके हैं।
रोहित शर्मा ले चुके हैं संन्यास
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार (7 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी हैरानी में डाल दिया था। इंस्टाग्राम के जरिए रोहित ने अपनी टेस्ट कैप की तस्वीर को शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट की बात लिखी थी। हालांकि, रोहित भारत के लिए वनडे मैच खेलना जारी रखेंगे, जिसकी जानकारी खुद हिटमैन ने दी है।
Tagged:
Virat Kohli Ambati Rayudu team india Ind vs Eng Rohit Sharma