टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का हुआ निधन, सदमे में टीम इंडिया

Published - 16 Aug 2025, 09:37 AM | Updated - 16 Aug 2025, 09:51 AM

The Coach Who Won The Team First World Cup Passed Away Team India Players In Shock

Team India: भारतीय क्रिकेट से खास नाता रखने वाले और टीम को पहला विश्व कप जिताने वाले कोच ने शनिवार को अंतिम सांस ली। कोच के अचानक यूं दुनिया को अलविदा कहने से टीम इंडिया (Team India) में भी मातम पसर चुका है। खिलाड़ी के चाहने वाले सदमें में हैं तो राजनीतिक गलियारों में भी खामोशी छा चुकी है।

पूरा देश कोच के जाने से दुखी है और खिलाड़ियों के चेहरो पर भी मासूयी छाई हुई है। बता दें कि, इसी कोच की कप्तानी में टीम ने लंबे समय बाद विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी, जबकि रणजी ट्रॉफी में भी कोच का काफी अहम योगदान रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी भी सदमें हैं।

एशिया कप से 20 दिन पहले इस भारतीय क्रिकेटर ने छोड़ी दुनिया, पूरी टीम इंडिया में अचानक पसरा मातम

पूर्व कोच के निधन से Team India को भी लगा बड़ा झटका

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने वाले पूर्व कोच और कप्तान बॉब सिम्पसन ने 89 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बॉब ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अंतिम सांस ली। एक समय था, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व क्रिकेट पर राज करती थी, लेकिन उसको बनाने के पीछे बॉब का काफी अहम योगदान था।

दरअसल, बॉब 1986 में कंगारू टीम कोच के साथ जुड़े थे, जब वह काफी बुरे दौर से गुजर रही थी। इसके बाद बॉब ने एलन बॉर्डर के साथ मिलकर एक नई और युवा टीम का निर्माण किया और टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। बॉब की कोचिंग में टीम ने साल 1987 का विश्व कप अपने नाम किया था तो 1989 में एशेज श्रृंखला पर कब्जा किया था। वहीं, 1995 को टीम ने मजबूत वेस्टइंडीज को हराकर नए अध्याय की शुरुआत की थी।

41 साल की उम्र में की वापसी

बॉब सिम्पसन कोचिंग में नाम कमाने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेल चुके हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। दरअसल, बॉब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे खतरनाक और दिग्गज बल्लेबाज माने जाते हैं जिन्होंने अपने बल्ले और अपनी पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीम को खूब परेशान किया है।

हालांकि, बॉब ने 1968 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने उन्हें 1977 में वापस क्रिकेट की पिच पर लौटने के लिए राजी कर लिया। इसके बाद बॉब ने न सिर्फ 41 साल की उम्र में वापसी की, बल्कि 10 टेस्ट मैच खेले और दो शतक ठोके।

सिम्पसन ने वापसी के दौर में 52.83 की शानदार औसत से रन बनाए थे, लेकिन अगले साल यह औसत गिरकर 32.38 रह गया। हालांकि, बॉब की वापसी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में उस समय करवाई गई थी, जब टीम अंदरूनी राजनीति के कारण बिखरने लगी थी।

Team India से है खास नाता

न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बल्कि बॉब का टीम इंडिया (Team India) और रणजी टीम राजस्थान (Team India) से भी गहरा नाता रहा है। 1986 से 1996 तक शानदार कोचिंग करियर रहने के बाद बॉब सिम्पसन ने 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सलाहकार के तौर पर काम किया है, तो 2000 के दशक की शुरुआत में उन्हें रणजी ट्रॉफी में राजस्थान टीम (Team India) के लिए इस भूमिका में एक संक्षिप्त कार्यकाल दिया था।

वहीं, बॉब सिम्पसन के चले जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने सोशल मीडिया के जरिए पूर्व कप्तान को श्रद्धांजलि दी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दिए उनके योगदान की खूब सराहना की।

सिम्पसन का करियर

बॉब सिम्पसन का करियर ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी शानदार और यादगार रहा है। उन्होंने अपने देश के लिए 62 टेस्ट की 111 का पारियों में 46.81 की औसत के साथ 4869 रन बनाए थे। इस दौरान बॉब के बल्ले से 10 शतक और 27 अर्धशतक ठोके थे। जबकि दो वनडे में उन्होंने सिर्प 36 रन बनाए थे। बॉब न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया करते थे।

बॉब ने टेस्ट में अपनी लेग स्पिनर का जादू बिखेरते हुए 71 विकेट लिए थे। जबकि वनडे में वह 2 विकेट ले चुके हैं। बता दें कि, बॉब ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 277 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.22 की सदाबाहर औसत के साथ 21029 रन बनाए हैं, जिसमें 60 शतक और 100 अर्धशतक शामिल है। वहीं, इस दौरान वह 349 विकेट भी ले चुके हैँ। साथ ही बॉब टेस्ट में तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं।

बॉब के बल्लेबाजी आंकड़े।

प्रारूप (Format) मैच (Mat) पारी (Inns) अजेय (NO) रन (Runs) उच्चतम स्कोर (HS) औसत (Ave) 100s 50s
टेस्ट (Tests) 62 111 7 4869 311 46.81 10 27
वनडे (ODIs) 2 2 0 36 23 18 0 0
प्रथम श्रेणी (FC) 257 436 62 21029 359 56.22 60 100
लिस्ट ए (List A) 5 5 1 135 37 33.75 0 0

15 अगस्त की सुबह क्रिकेट जगत में छाया मातम, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर का अचानक हुआ निधन

Tagged:

team india cricket news AUSTRALIA CRICKET Bob Simpson bob simpson death Bob Simpson Died
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

वह 1964 से 1970 तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे।

हाँ, उन्हें ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

हाँ, खिलाड़ी के रूप में रिटायर होने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच के रूप में भी लंबा कार्यकाल निभाया और टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

साल 1987 में अंडर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप जीता था, उस समय टीम के कोच बॉब सिम्पसन ही थे।