35 साल के दिग्गज ऑलराउंडर पर कोच ने जताया भरोसा, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम में कराई वाईल्ड कार्ड एंट्री

Published - 20 Jul 2025, 12:30 PM | Updated - 20 Jul 2025, 12:50 PM

The Coach Expressed Confidence In This 35 Year Old Veteran All Rounder Gave Him Wild Card Entry In Team For Manchester Test

Manchester Test: भारतीय टीम को 23 जुलाई से इंग्लैंड टीम के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलना है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बैन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने 2-1 से बढ़त हासिल कर रखी है। अब मैनचेस्टर के मैदान पर होने वाला चौथा मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, ये मैच सीरीज का फैसला कर सकता है।

लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। जीत के लिए टीम के हेड कोच ने बढ़ा फैसला किया है। 35 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम में स्थान दिया गया है। रातों-रात इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री कराई गई है। कौन है ये खिलाड़ी? मैनचेस्टन टेस्ट से पहले स्क्वाड में अचानक क्यों हुई तब्दीली? जानिए...

ये भी पढ़ें- धोनी के खास चेले पर मेहरबान हुए कोच गंभीर, रातों-रात कराई Manchester Test से पहले टीम इंडिया में एंट्री

Manchester Test से पहले टीम में हुई ऑलराउंडर की एंट्री

Coach Expressed Confidence In 35 Year Old Veteran All Rounder Made Him Wild Card Entry In Team For Manchester Test 1

भारत और इंग्लैंड के बीच में मैनचेस्टर के मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले इंग्लिश टीम में 35 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम डॉसन की एंट्री हुई है। दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में शोएब बशीर को चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया।

शोएब बशीर के स्थान पर इंग्लिश चयनकर्ताओं ने लियाम डॉसन की टीम में स्थान दिया है। खास बात ये है कि खिलाड़ी करीब 8 साल के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहा है। उनके पास इंग्लिश टीम के साथ टेस्ट में खेलने का खास अनुभव नहीं है, लेकिन मौजूदा समय में वो अच्छी लय में है। सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड टीम में उन्हें स्थान दिया है। लेकिन अब देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, दिग्गज विकेटकीपर को बनाया टीम का नया हेड कोच

लियाम डॉसन ने भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

फॉर्मेटमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटअर्धशतक
टेस्ट38421.0042.631
वनडे66312.6085.130
टी-20145714.25158.330

भारतीय टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) पहले स्क्वाड में शामिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम डॉसन ने भारत के खिलाफ ही टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्हें साल 2016 में भारत-इंग्लैंड सीरीज में पहली बार खेलने का मौका मिला था। इसके बाद टेस्ट टीम में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जोकि साल 2017 में खेला गया था।

अब करीब 8 साल के बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई है। खिलाड़ी के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 7 विकेट लिए हैं। इसी के साथ ही वो 6 वनडे और 14 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 5 और टी-20 में 11 विकेट लिए हैं। खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 212 फर्स्ट क्लास मैच में 10731 रन बनाने के साथ ही 371 विकेट भी लिए हैं।

भारतीय टीम ने भी किया एक बदलाव

आगामी मैच से पहले भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के इंजर्ड होने के चलते टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कम्बोज को स्थान दिया गया है। अंशुल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया था। उन्होंने दो मैचों में 5 विकेट लिए थे और एक हाफ सेंचुरी भी बनाई थी।

Manchester Test के लिए इंग्लैंड स्क्वाड-

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जेमी ओवरटन, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

Manchester Test के लिए भारतीय स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव।

ये भी पढ़ें- कोच गंभीर ने अपनी दुश्मनी के चलते तबाह किया इस खिलाड़ी का करियर, इंग्लैंड में तबाही मचाने के बावजूद नहीं दिया मौका

Tagged:

Arshdeep Singh Shoaib Bashir Anshul Kamboj England vs India Manchester Test Liam Dawson
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर