रजत पाटीदार ने 3 महीने के अंदर घरेलू टीम को बनाया चैंपियन, जिताई दलीप ट्रॉफी 2025

Published - 15 Sep 2025, 01:08 PM | Updated - 15 Sep 2025, 01:15 PM

The Central Zone team led by Rajat Patidar defeated South Zone by 6 wickets in final of Duleep Trophy 2025 and became the champion

Duleep Trophy 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आखिरकार 18 साल के इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला खिताब जीता था। विराट कोहली की टीम ने 18वें सीजन को अपने नाम किया था। इस टीम की कप्तानी रजत पाटीदार ने की थी।

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने पहला आईपीएल खिताब जीता था। अब महज तीन महीने के अंदर ही एक बार फिर से रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम को जीत मिली है और उनकी टीम ने दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) फाइनल में जीतकर चैंपियन खिताब को अपने नाम की है।

ये भी पढ़ें- 6,6,4,4,4,4,4,4...', Duleep Trophy 2025 से मिला विराट कोहली का तगड़ा रिप्लेसमेंट, फाइनल में गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जड़ा शतक

3 महीने में रजत पाटीदार ने जीता दूसरा फाइनल

जैसा कि हमने आपको बताया कि रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने अपना पहला खिताब जीता था। अब उनकी कप्तानी में ही सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) अपने नाम कर ली है। कप्तान रजत ने 3 जून को आईपीएल 2025 का खिताब बतौर कप्तान आरसीबी को दिलाया था।

अब उन्होंने सेंट्रल जोन को दलीप ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया है। यानी कि करीब 3 महीने में उन्होंने दो बड़े खिताब बतौर कप्तान जीते हैं। दलीप ट्रॉफी के फाइनल में सेंट्रल जोन को 6 विकेट से जीत हासिल हुई है।

Duleep Trophy 2025: आखिरी दिन हुआ मैच का फैसला

दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच की बात करें, तो सेंट्रल जोन की टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में साउथ जोन की टीम 149 रनों पर ही ढेर हो गई थी। वहीं, सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 511 रन बना डाले थे। फिर दूसरी पारी में साउथ जोन 426 रन ही बना सकी।

फिर मैच के आखिरी दिन सेंट्रल जोन ने 66 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। रजत पाटीदार ने आरसीबी के बाद अपनी टीम को एक और खिताब जीता दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर रजत पाटीदार की कप्तानी की काफी तारीफ हो रही है। आरसीबी फैंस एक बार फिर से अपने कप्तानी की जीत से काफी खुश हैं।

Duleep Trophy 2025: यश राठौड़ ने खेली 194 रनों की पारी

दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के फाइनल में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें, तो साउथ जोन की पहली पारी के खिलाफ सारांश जैन ने 5 विकेट और कुमार कार्तिकेय ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। पहली पारी में साउथ जोन का एक भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा सका। वहीं, सेंट्रल जोन की बल्लेबाजी ने साउथ जोन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा थी।

खासतौर पर यश राठौड़ ने, उन्होंने पहली पारी में सेंट्रल जोन के लिए 194 रन का आंकड़ा बनाया। इस दौरान यश राठौड़ ने 17 चौके और दो छक्के भी लगाए थे। इसी के साथ ही कप्तान रजत पाटीदार ने भी 104 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं, सारांश जैन ने 69 रन और दानिश मालेवार ने 53 रन बनाए थे। साउथ जोन की ओर से 4-4 विकेट गुरजपनीत सिंह और अंकित शर्मा को मिले थे। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ जोन ने 426 रन बनाए।

इस तरह महज 65 रनों का लक्ष्य सेंट्र जोन को मिला। साउथ जोन की ओर से कोई शतक तो नहीं लगा, लेकिन 99 रनों की पारी अंकित शर्मा ने खेली। 84 रन आंद्रे सिद्धार्थ ने बनाए और 67 रन स्मरण रविचंद्रन ने बनाए। इसके बाद मैच के आखिरी दिन 65 रनों का लक्ष्य हासिल करके सेंट्रल जोन ने 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की और दलीप ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

ये भी पढ़ें- "जीत गए भिखारियों की औलादों से..." भारत के हाथों हार झेल पाकिस्तान टीम ने करवाई अपनी किरकिरी, फैंस ने लगाई क्लास

Tagged:

RCB Rajat Patidar cricket news central zone Duleep Trophy 2025 South Zone Duleep Trophy 2025 Final Central Zone vs South Zone
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

दलीप ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच में हो रहा है।

दलीप ट्रॉफी 2025-26 में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार हैं।