New Update
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहा ये खिलाड़ी पांच मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबला का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
बारबाडोस में फंसे होने की वजह से टीम को स्वदेश लौटने में देरी हो गई थी, जिसके चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई ने पहले दो मैच के लिए रेस्ट दिया। लेकिन तीसरे टी20 मैच से पहले वह टीम से जुड़ गए थे। संजू सैमसन की वापसी से दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों का टीम से पत्ता कट गया है।
ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उनकी (Sanju Samson) वजह से इन दो खिलाड़ियों का करियर बर्बाद हो सकता हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये दो खिलाड़ी जिनको संजू सैमसन की वजह से चयनकर्ता और कप्तान रोहित शर्मा चाहकर भी चांस नहीं दे पाएंगे।
Sanju Samson की वजह से बर्बाद होगा इन 2 खिलाड़ियों का करियर!
ध्रुव जुरेल
- इस सूची का सबसे पहला नाम है 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का, जो रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और उन्हीं की कप्तानी में उन्हें पहली बार टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत फरवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट के जरिए हुई थी।
- इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर अपने टी20 करियर का आगाज किया। संजू सैमसन (Sanju Samson) की गैरमौजूदगी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
- हालांकि, अपने डेब्यू मैच में वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद दूसरे टी20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन संजू सैमसन की वापसी के बाद ध्रुव जुरेल का पत्ता कट गया।
- कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें ड्रॉप कर संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग में मौका दिया। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय चयनकर्ता संजू सैमसन को तवज्जो देने की वजह से ध्रुव जुरेल को बार-बार नजरअंदाज कर सकते हैं। अगर ऐसा ही होता रहा तो जुरेल के करियर को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता।
जितेश शर्मा
- टीम इंडिया के पास इस समय विकेटकीपर-बल्लेबाज के कई विकल्प मौजूद हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत भी इस भूमिका को निभाते हैं।
- इन तीनों ही बल्लेबाजों के पास काफी अनुभव है। भले ही संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन वह विदेशी परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
- ऐसे में टीम इंडिया के सिलेक्टर्स अभी नए विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका देने से पहले पुरानो को निखारना चाहेंगे। ऐसे में जितेश शर्मा को टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
- संजू सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। काफी संघर्ष करने के बाद उन्हें अब भारतीय टीम में मौका दिया जा रहा है। हालांकि, वह अपनी जगह अभी भी पक्की नहीं कर पाए हैं।
- जितेश शर्मा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास अनुभव नहीं है। नौ मैच की सात पारियों में वह महज 100 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।