टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का पलक झपकते ही बर्बाद हो गया करियर, वापसी के लिए अगरकर से कर रहे सिफारिश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में चयन होना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है। भारत के लिए खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है। खिलाड़ियों के लिए टीम में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उससे भी कई ज्यादा चुनौतीपूर्ण है अपनी जगह पर निरंतरता बनाए रखना।

इतिहास में कई बार ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कुछ ही मैच खेलने के बाद खत्म हो गया। ऐसे में टीम इंडिया के दो खतरनाक खिलाड़ी अपने करियर को बर्बाद होने से बचाने के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से सिफारिशें कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं कौन हैं ये दो खिलाड़ी जो टीम (Team India) में वापसी के इंतजार में हैं....

Team India में वापसी के लिए ये 2 खिलाड़ी कर रहे हैं अजीत अगरकर से सिफारिश!

पृथ्वी शॉ

  • साल 2018 में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ उन्होंने सभी ध्यान का खींचा था।
  • अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और शॉट्स की विविधता के दम पर वह दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन गिरावट देखने को मिली।
  • इसके अलावा पृथ्वी शॉ की तकनीकी खामियों का फायदा उठाकर विपक्षी उन्हें बार-बार आउट करते नजर आए। ऑफ-फील्ड समस्याओं की वजह से उन्हें टीम (Team India) से बाहर होना पड़ा।
  • हालांकि, इसके बाद पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से टीम में वापसी की सिफारिश की। मौजूदा समय में विदेशी डोमेस्टिक लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

उमरान मलिक

  • इस सूची का दूसरा नाम है आईपीएल 2022 में अपनी बल्ले से धमाल मचाने वाले उमरान मलिक का। 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज कोभारतीय चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं।
  • आईपीएल में शानदार गेंदबाजी करने के बाद उमरान मलिक को टीम में जगह मिली थी। लेकिन इसके बाद उनके प्रदर्शन ग्राफ में भयंकर गिरावट देखने को मिली।
  • इसकी वजह से उन्हें टीम (Team India) से बाहर का रास्ता दिखाया। गेंदबाजी में सटीकता की कमी और गति में नियंत्रण नहीं होने के कारण उमरान मलिक ने अपनी जगह गंवाई है।
  • हालांकि, अब वह टीम में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट के जरिए उमरान मलिक अपनी खामियों को सुधारने की कोशिश में हैं।

यह भी पढ़ें: बुची बाबू 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सूर्या-अय्यर से लेकर खेलेंगे ये बड़े स्टार, विजेता टीम पर होगी लाखों की बारिश

यह भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम कितने अंतर से जीतेगी सीरीज

Prithvi Shaw team india indian cricket team Ajit Agarkar Umran malik