Team India: साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों भारतीय टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने बता दिया कि उन्हें को घर में हरा पाना किसी टीम के लिए आसान नहीं है. यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को 1-1 रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा.
लेकिन दाद देनी होगी अफ्रीकन गेंदबाजों की, जिन्होंने भारत की मजूबत बैटिंग लाइनअप को और बौना साबित कर दिया और बिल्कुल भी रन बनाने का मौका नहीं दिया. इस टेस्ट सीरीज में अफ्रीकाई बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज का डेब्यू किया. जिसने अपनी कातिलाना गेंदबाजी करते हुए एक भारतीय बल्लेबाजी की परेशान करके रख दिया.
बर्गर ने Team India के इस प्लेयर को दिखाया आईना
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी घर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं. इस बात का पूरा दुनिया लोहा मा चुकी है. लेकिन सचिन, लक्ष्मण, द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने विदेशों में अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी है. विराट कोहली ने इस पंरम्परा को बनाए रखा है. वह विदेशी दौरों पर कंसिस्टेंसी रन बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में युवा खिलाड़ियों को उनसे सीखने की काफी जरुरत है कि विदेशों में किस तकनीक से रन बनाए जाते हैं.
अफ्रीका की सरजमीं पर मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तकनीक के मामले में काफी कमजोर नजर आए. उन्होंने दूसरे मुकाबले अफ्रीका के नए नवेले युवा गेंदबाज नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) ने अनुभवी बल्लेबाज अय्यर को खाता भी नहीं खोलने दिया. जिसके बाद अय्यर को टीम से बाहर निकाले जाने की मांग की जा रही है. क्योंकि वह इस दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें.
नंद्रे बर्गर भारतीय बल्लेबाजों के पीछे पड़े हाथ धोकर
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज नंद्रे बर्गर (Nandre Burger) को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही भारतीय बल्लेबाजों का कड़ा इम्हिान लिया. बर्गर पहल टेस्ट में 7 विकेट ली. इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल श्रेयस अय्यर जैसे बड़े बल्लेबाजों की शिकार किया. केपटाउन में विराट कोहली और नंद्रे बर्गर के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. लेकिन विराट कोहली ने इस युवा गेंदबाज को अपना विकेट नहीं दिया. क्योंकि विराट को आउट करने का हर किसी युवा गेंदबाज का सपना होता है.