Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से लगभग 1 साल से क्रिकेट से दूर हैं. हलांकि ये भी उतना ही सच है कि पिछले एक दशक में अगर किसी भारतीय तेज गेंदबाज से विपक्षी टीमों ने खौफ खाया है तो वो बुमराह ही हैं. सटीक लाइन लेंथ और खतरनाक यॉर्कर के साथ इस तेज गेंदबाज ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना बड़ा रुतबा बनाया है. जसप्रीत बुमराह का प्लेइंग XI में होना टीम इंडिया की ताकत को कई गुणा बढ़ा देता है.
एक अच्छे क्रिकेटर का फायदा टीम को होता है और उसकी जीत की संभावनाएं हमेशा मजबूत होती हैं लेकिन वो क्रिकेट कई दूसरे खिलाड़ियों की सफलता की राह में रोड़ा बन जाता है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वजह से भी तीन बेहतरीन तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका. आईए उन तीनों गेंदबाजों के बारे में जानते हैं...
वरुण आरोन
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भारतीय टीम में एंट्री के साथ ही झारखंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वरुण आरोन (Varun Aaron) की टीम इंडिया की तरफ से खेलने की हसरत खत्म हो गई. वरुण आरोन भी बुमराह की तरह ही तेज गेंदबाज हैं और अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं लेकिन वे टीम इंडिया में अपनी बनाने में नाकाम रहे. 33 साल के इस गेंदबाज ने 2011 में टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था और 2015 में अपना आखिरी टेस्ट खेला.
4 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में वे सिर्फ 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेल पाए. टेस्ट में उनके नाम 18 और वनडे में 11 विकेट दर्ज हैं. IPL के 52 मैचों में उन्होंने 44 विकेट लिए हैं. पिछले 8 सालों में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वरुण आरोन जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
मोहित शर्मा
एस समय था जब मोहित शर्मा (Mohit Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे लेकिन प्रदर्शन में गिरावट और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के उदय के बाद उनके लिए भी टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे बंद हो गए. 2013 में अपना करियर शुरु करने वाले मोहित ने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2015 में खेला था.
IPL 2023 में उन्होंने गुजरात के लिए खेलते जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था लेकिन अब शायद ही उनकी वापसी टीम इंडिया में हो पाए. मोहित शर्मा ने 26 वनडे में 31 और 8 टी 20 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 100 IPL मैचों में वे 119 विकेट ले चुके हैं. मोहित शर्मा IPL 2014 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.
विनय कुमार
कर्नाटक की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विनय कुमार (Vinay Kumar) का नाम दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार किया जाता है लेकिन इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की तरफ से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. इसकी वजह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) रहे क्योंकि अपने डेब्यू के बाद से ही बेहतरीन फॉर्म में रहे बुमराह को टीम से हटाने का सवाल ही नहीं था और इसी क्रम में विनय कुमार की उम्र निकलती रही. घेरलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वे टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके.
37 साल की उम्र में इस गेंदबाज ने 2021 में संन्यास की घोषणा कर दी. टीम इंडिया के लिए 1 टेस्ट, 31 वनडे और 9 टी 20 खेलने वाले विनय कुमार ने तीनों फॉर्मेट में क्रमश: 1, 48, और 10 विकेट झटके हैं. 105 IPL मैचों में उनके नाम 105 विकेट हैं.