The career of promising batsman Ishan Kishan is over the selectors did not give him a chance even in the ind-vs-ban T20 series

IND vs BAN: बीसीसीआई ने शनिवार 28 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया।

भारत की टीम के ऐलान के बाद एक भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म होता नजर आ रहा है। क्योंकि चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को करीब पिछले 1 साल से फ़िर नजरअंदाज किया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले ये जान लेते हैं।

IND vs BAN टी20 सीरीज से इस खिलाड़ी को किया गया नजरअंदाज

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) टी20 सीरीज से ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे। क्योंकि हाल ही में उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। फिर दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अपने बल्ले से वही खेल बरकरार रखा। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग में भी अच्छा खेल दिखाया। इन सबके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई किशन को टीम इंडिया में वापसी का मौका दे सकता है।

ईशान किशन की जगह जितेश शर्मा को मौका मिला

लेकिन जैसे ही भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हुआ, ईशान किशन को लेकर अटकलों पर विराम लग गया। बीसीसीआई ने ईशान की जगह जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना।

वह संजू सैमसन के साथ विकेटकीपिंग के लिए दूसरी पसंद होंगे। जितेश के चयन से साफ है कि बीसीसीआई अभी किशन को टीम इंडिया में मौका नहीं देना चाहती। वह भी तब जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है।

किशन ने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया

गौरतलब है कि पिछले साल ईशान किशन मानसिक थकान के कारण साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें खुद को उपलब्ध रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने इस सलाह को नजरअंदाज कर दिया।

फिर उसके बाद बीसीसीआई के चयनकर्ता ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया। साथ ही टीम इंडिया से उनके कनेक्शन भी बंद हो गए। लेकिन हाल ही में किशन ने घरेलू क्रिकेट न खेलने की अपनी गलती सुधारी और सभी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। साथ ही अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया। लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने उनकी अनदेखी की।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन की वापसी ने 3 खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, जगह बनाना होगा मुश्किल

ये भी पढ़ें: शतक ठोकने के बाद भी ईशान किशन को मौका नहीं देंगे अजीत अगकर