एशिया कप 2025 से पहले कप्तान की हुई टीम में वापसी, बड़े टूर्नामेंट में संभालेगा कमान
Published - 10 Aug 2025, 10:47 AM | Updated - 10 Aug 2025, 11:00 AM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेलेगी, लेकिन उससे पहले टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. उस पर भारतीय फैंस की नजर टिकी हुई है।
पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कप्तान के रूप में शामिल किया जा सकता है. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि कप्तानी की वापसी हो चुकी है जो इस बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करता हुआ नजर आएगा.
Asia Cup 2025 से पहले कप्तानी की वापसी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलती गिनती शुरु हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं इस दौरान आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) का भी 30 सितंबर से आगाज होने जा रहा है.
उससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बड़ी खबर सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया वूमेंस क्रिकेट टीम की कप्ताना एलिसा हीली (Alyssa Healy) की मैदान पर वापसी हो चुकी है. वह पिछले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पैर पर चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उन्हें काफी लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था, लेकिन वह मैदान पर लौट आई है. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम लिए अच्छे संकेत है.
Alyssa Healy ने वापसी पर दी ये बड़ी प्रतिक्रिया
एलिसा हीली (Alyssa Healy) ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अहम बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने बैटिंग और कप्तानी से काफी मैच जीताए हैं. वहीं 30 सितंबर से शुरू हो रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Womens World Cup 2025) में अहम भूमिका में नजर आएंगी.
वहीं उन्होंने भारत ए (India A) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 में कमाल की बल्लेबाजी. मैदान पर दोबारा वापसी करने के बाद एलिसा हीली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि
''मैंने अच्छी शुरुआत की...एक और निराशाजनक बर्खास्तगी, लेकिन कोई बात नहीं. मैंने नेट पर काफी अभ्यास किया है, और लम्बे समय से मैदान पर खेलने का मौका नहीं मिला है, इसलिए वहां वापस आकर अच्छा लगा, और उम्मीद है कि किसी समय निर्णय लेने की क्षमता पुनः विकसित होगी.''
एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने आगे कहा,
''निर्णय लेना खेल का एक बड़ा हिस्सा है, और जब तक आप मैदान पर नहीं होते, तब तक आपको पता नहीं चलता कि आप हिट कर रहे हैं या मिस. तो इसलिए उम्मीद है कि मैं इसमें सुधार कर सकूंगी''
विस्फोटक बल्लेबाजी से भारतीय गेंदबाजों के उड़ाए होश
भारत ए महिला टीम (India A Women's Team) ऑस्ट्रेलिया (India A Women tour of Australia 2025) के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम ने शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज पर 2-0 से बढ़त बना ली है. इस सीरीज में एलिसा हीली (Alyssa Healy) अच्छी लय में नजर आई है. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
पहले टी20 में उन्होंने 18 गेंदों पर 27 रन बनाकर 13 रन की जीत में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी की झलक दिखाई. वहीं दूसरे मुकाबले में खुलकर बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में 70 ठोक दिएय इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके भी देखने को मिले. उनकी इस पारी के दम ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 114 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर