IPL 2025 के बीच बदला टी20 टीम का कप्तान, मात्र 847 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कमान
Published - 01 Apr 2025, 05:25 AM

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी को नियुक्त किया कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. कैबरियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी छोड़ दी है. जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का ऐला कर दिया है. 31 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को टी20 की कैप्टेंसी सौंप दी गई है. बता दें कि शाई होप पहले से ही वनडे क्रिकेट में कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे. अब उन्हें एक और अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
शाई होप का कुछ ऐसा रहा है करियर
शाई होप के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 38 मुकाबलों की 72 पारियों में 1726 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 25 का रहा. वहीं वनडे क्रिकेट में 113 मुकाबलों में 49 की औसत से 5443 रन बनाए हैं. टी20 में कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा है.होप ने 39 मुकाबलों में की 37 पारियों में 1000 रन भी नहीं बनाए. उनके नाम इस प्रारूप में 847 रन दर्ज है.
टेस्ट के नए कप्तान का जल्द हो सकता है ऐलान
वेस्टइंडीज के टेस्ट के नए कप्तान का ऐलान जल्द हो सकता है. क्योंकि, क्रैग ब्रेथवेट ने चार साल के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने साल 2021 में पदभार संभाला था. अभी क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. कैबरियाई बोर्ड ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि
''उन्होंने (क्रैग ब्रेथवेट) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले इस्तीफा दिया, ताकि नए लीडर को खुद को स्थापित करने में समय मिले. यह सीरीज ब्रेथवेट के लिए विशेष रहने वाली है. वो अपने 100वें शतक से सिर्फ 2 टेस्ट दूर हैं''
Tagged:
west indies cricket team Shai Hope IPL 2025