साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए भारतीय टीम के कप्तान-उपकप्तान घोषित, अब ये 2 खिलाड़ियों के पास ही रहेगी कमान

Published - 10 Sep 2025, 03:56 PM | Updated - 10 Sep 2025, 04:18 PM

The Captain And Vice Captain Of The Team India Have Been Announced Till The 2026 T20 World Cup Now These 2 Players Will Remain In Command

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) हमेशा बदलाव और नए नेतृत्व की कहानियों से भरा रहा है। कपिल देव की 1983 की ऐतिहासिक जीत से लेकर धोनी की कप्तानी में 2007 टी20, 2011 वनडे और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत ने कई सुनहरे पल देखे। हाल ही में रोहित शर्मा की अगुवाई में 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी खिताब का सूखा खत्म किया।

अब नज़रें 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर हैं, जिसकी मेज़बानी भारत और श्रीलंका करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने कप्तान और उपकप्तान की जिम्मेदारी तय कर दी है। आइये जानते हैं कौन होगा 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए भारत टीम का कप्तान-उपकप्तान।

2026 टी20 वर्ल्ड कप में Team India के कप्तान के नाम का खुलासा

2026 टी20 वर्ल्ड कप अगले साल भारत और श्रीलंका में खेला जाना है, जहाँ भारतीय टीम (Team India) डिफेंडिंग चैंपियंस के तौर पर मैदान पर उतरेगी। 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में खिताब जीता था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने वाले कप्तान पर अपने घर में खिताब बचाने का दबाव होगा।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स का भरोसा ‘मिस्टर 360’ सूर्यकुमार यादव पर होगा, जो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) की कमान संभाल सकते हैं। सूर्यकुमार यादव का इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर देर से शुरू हुआ, लेकिन उन्होंने बहुत कम समय में दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों को अपना दीवाना बना दिया। उनकी 360 डिग्री शॉट्स खेलने की क्षमता और मुश्किल परिस्थितियों में मैच को पलट देने वाली पारी उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों से अलग करती है।

टी20 फॉर्मेट की माँग तेज़ दिमाग, साहसिक फैसले और जोखिम उठाने की कला है। सूर्यकुमार में यह तीनों गुण स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं। यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तान बनाकर यह संदेश दिया कि भारत (Team India) अब ऐसे लीडर पर भरोसा कर रहा है जो आत्मविश्वासी और फीयरलेस सोच वाला है।

कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार का असली इम्तिहान होगा। खुद को बल्लेबाज़ के रूप में निरंतर साबित करना और साथ ही टीम को संतुलित रखना। लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज, पॉज़िटिव एनर्जी और खिलाड़ियों को प्रेरित करने की कला देखकर लगता है कि वे इस चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

सूर्यकुमार यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा यह उपकप्तान

सूर्यकुमार यादव जहाँ अपने आक्रामक और तुरंत असर डालने वाले खेल से टीम को नई दिशा देते हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट को एक ऐसे बल्लेबाज़ की भी ज़रूरत है जो ठहराव, क्लास और धैर्य लेकर आए। यह भूमिका निभा रहे हैं शुभमन गिल, जिन्होंने बेहद कम उम्र में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में अपनी पहचान बना ली है।

उनकी तकनीक, लगातार रन बनाने की क्षमता और लंबे समय तक टिके रहने का हुनर उन्हें टीम का भविष्य का स्तंभ साबित करता है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) को 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई है और उन्हें एशिया कप 2025 में बतौर उपकप्तान चुना गया है।

2026 टी20 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। यह केवल एक पदभार नहीं होगा, बल्कि इस संभावना का संकेत होगा कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें भविष्य में नेतृत्व की भूमिका के लिए तैयार करना चाहते हैं। गिल का शांत स्वभाव, दबाव में संतुलित रहना, सोच-समझकर फैसले लेना और बड़े खिलाड़ियों से लगातार सीखते रहना उन्हें इस रोल का स्वाभाविक दावेदार बनाता है।

जैसे विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नेतृत्व कौशल को निखारा था, वैसे ही गिल भी आने वाले समय में सूर्यकुमार यादव के साथ यह रास्ता तय कर सकते हैं। अगर उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है, तो यह उनके लिए वह नींव साबित होगी जिस पर आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का नेतृत्व खड़ा हो सकता है।

ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 में अपने बचपन के यार से भिड़ेंगे शुभमन गिल, चुनौती देना बिल्कुल नहीं होगा आसान

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के टी20I करियर पर एक नज़र

सूर्यकुमार यादव के टी20I करियर की बात की जाये तो उन्होंने अब तक कुल 83 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 38.21 के औसत और 167.07 स्ट्राइक-रेट से 2,598 रन बनाए, जिसमें चार शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं और उनका उच्चतम स्कोर 117 रन रहा है। सूर्यकुमार यादव के टी 20I में बतौर कप्तान उनके आंकड़े शानदार रहे हैं , उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए टी 20 में 22 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमे भारत को 18 जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा हैं।

ये आंकड़े सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाज़ी और टी20 प्रारूप में उनकी धमाकेदार मौजूदगी को दर्शाते हैं। तेज़ स्ट्राइक-रेट और निरंतर रन बनाने की क्षमता उनकी सबसे बड़ी ख़ासियत है। वहीं शुभमन गिल की बात की जाये तो उन्होंने अब तक कुल 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक-रेट 139.27 रही है। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 126 रन रहा है।

ये आंकड़े गिल की तकनीकी क्षमता और T20 प्रारूप में प्रभावशाली योगदान को दर्शाते हैं। उच्च स्ट्राइक-रेट और औसत की मजबूती इस युवा बल्लेबाज़ की ख़ासियत है।

Tagged:

team india Shubhman Gill Suryakumar Yadav bcci indian team T20 World Cup 2026

2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे। यह टूर्नामेंट फरवरी और मार्च 2026 में खेला जाएगा ।

2024 का टी20 वर्ल्ड कप भारत (Indian Team) ने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था। फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला गया था, जहाँ भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।