अफ्रीका टी20 सीरीज के साथ ही 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान घोषित, ये 2 दिग्गजों को कमान

Published - 07 Dec 2025, 01:58 PM | Updated - 07 Dec 2025, 01:59 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी हैं और वनडे सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम किया और 2 -1 से सीरीज अपने नाम की। अब वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी 20 सीरीज भी खेली जाएगी और जिसकी शुरुआत कटक में 9 दिसंबर से होगी।

इसके अलावा फरवरी में टी 20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज और टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और उपकप्तान घोषित हो चुके हैं। आइये जानते हैं कौन होगा टीम इंडिया (Team India) का कप्तान और उपकप्तान ?

इस खिलाड़ी को मिली Team India की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। हाल के समय में सूर्या ने टी20 प्रारूप में टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।

उनकी कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) ने अब तक एक भी टी20 श्रृंखला नहीं हारी है। इसके अलावा, उनकी अगुवाई में भारत एशिया कप 2025 का खिताब भी जीत चुका है।

सूर्यकुमार यादव के टी20 कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने अब तक कुल 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है, जिनमें टीम इंडिया ने 27 मैच जीते और केवल 5 मुकाबलों में हार का सामना किया। 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

इस रिकॉर्ड के आधार पर उनका जीत प्रतिशत लगभग 84.40% है, जो उन्हें भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों में शामिल करता है। अब उनकी नज़र दक्षिण अफ्रीका की सीरीज जीतने के साथ साथ 2026 टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को तीसरा ख़िताब जिताने पर टिकी हैं।

इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की उपकप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम (Team India) की उपकप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे। टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखते हैं, यही वजह है कि गिल को टी20 टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उनके पास गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में नेतृत्व करने का अनुभव भी है, जहाँ उन्होंने 2025 में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।

गिल इस समय भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट और वनडे के नियमित कप्तान भी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में वह चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें शेष टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा।

अब वे पूरी तरह फिट हो चुके हैं और टी20 टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। आगामी टी20 सीरीज से लेकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक शुभमन गिल टीम इंडिया की उपकप्तानी की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

कब आयोजित होगी दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आयोजन 9 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच किया जाएगा, जिसमें कुल पाँच टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फरवरी में टी20 विश्व कप की शुरुआत होगी। यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

टी20 विश्व कप 2026 में भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड और अमेरिका के साथ रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े : एशेज के अगले 3 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, कमिंस(कप्तान), स्मिथ, हेजलवुड, स्टार्क, हेड...


Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND VS SA T20 World Cup 2026
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

9 दिसंबर

यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।