LSG और RR के स्टार खिलाड़ी के खिलाफ बोर्ड ने लिया कड़ा एक्शन, इस बदतमीजी के लिए दी भारी भरकम सजा

Published - 30 Aug 2025, 03:02 PM | Updated - 30 Aug 2025, 03:36 PM

LSG ,  RR,  Delhi Premier League , Nitish Rana ,  Digvesh Rathi

LSG : इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के ऑक्शन की तैयारियां शुरू हो गई है। इस समय सभी फ्रेंचाईजियां की नजरें इस नीलामी पर है। लेकिन इससे पहले बोर्ड ने लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है। इस दौरान बोर्ड ने दोनों खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना लगाया है।

ऐसे में सवाल यह उठेगा कि अगर ऐसा हुआ है, तो बिना खेले यह कैसे संभव है। वही किस वजह से यह जुर्माना(LSG) लगाया गया है। हम आपको इस बारे में विस्तार से जानकारी भी देंगे।

LSG और RR के खिलाड़ियों पर जुर्माना

दरअसल, बेशक इस समय देश में आईपीएल नहीं हो रहा है। लेकिन आईपीएल की तर्ज पर देश के कई राज्यों में टी20 फ्रेंचाइजी लीग खेली जा रही हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग भी इनमें शामिल है। इस लीग में नीतीश राणा और दिग्वेश राठी जैसे आईपीएल के सुपरस्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं।

बता दें कि दिग्वेश राठी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेले थे। वहीं, नीतीश राणा इस सीजन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। अब दिल्ली प्रीमियर लीग में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच झड़प देखने को मिली है, जिसके बाद बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए उन पर जुर्माना लगाया है।

चोरी करता पकड़ा गया 29 साल का स्टार क्रिकेटर, पुलिस ने डाला जेल में, खेल चुका है 2 वर्ल्ड कप

पाँच खिलाड़ियों पर जुर्माना

जानकारी के अनुसार, दिल्ली प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स का सामना वेस्ट दिल्ली लायंस से हुआ। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच हुई झड़प के बाद बोर्ड ने लगभग पाँच खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। सबसे ज़्यादा जुर्माना कृष यादव पर लगाया गया है। उन पर 100% जुर्माना है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिवेश राठी हैं। उन्हें 80% जुर्माना देना होगा।

नीतीश राणा को 50% जुर्माना देना होगा, जबकि सुमित माथुर और अमन भाटी को क्रमशः 50% और 30% जुर्माना देना होगा। आपको बता दें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG)और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों, यानी नितीश और दिवेश के बीच हुई झड़प ने सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा।

नीतीश और दिवेश राठी के बीच हुई ज़बरदस्त लड़ाई

दिल्ली प्रीमियर लीग का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दिवेश राठी रनअप लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वह गेंद नहीं फेंकते, जिससे नीतीश चिढ़ जाते हैं। इसके बाद एलएसजी (LSG) के खिलाड़ी राठी फिर से रनअप लेते हैं। वह गेंदबाजी करने आते हैं, इस बार नितीश अपनी जगह से हिल जाते हैं।

इसके बाद दोनों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान होता है, फिर नितीश इस ओवर में स्वीप शॉट की मदद से छक्का लगाकर राठी को करारा जवाब देते हैं। इस दौरान वह बल्ले पर सिग्नेचर सेलिब्रेशन करते हैं, जो राठी को पसंद नहीं आता। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है।

इन खिलाड़ियों पर भी लगा जुर्माना

एलएसजी (LSG) और आरार के खिलाड़ियों के अलावा, तनाव यहीं खत्म नहीं होता। इसके तुरंत बाद, अमन भाटी की गेंद पर कृष यादव लॉन्ग-ए-बाउंड्री पार करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अनमोल शर्मा उसे पकड़ लेते हैं।

इसके बाद, मैदान पर खिलाड़ी आपस में जमकर भिड़ते नज़र आए, जिसमें साउथ दिल्ली के सुमित माथुर और गेंदबाज़ अमन भाटी के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। दोनों पक्षों के खिलाड़ी एक-दूसरे को धक्का देने लगे, जिसके बाद अधिकारियों ने भी बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।

जानें किस स्तर के खिलाड़ी दोषी पाए गए

  • डीपीएल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एलएसजी (LSG) दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विपरीत आचरण करने के लिए अनुच्छेद 2.2 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 80% जुर्माना लगाया गया है।
  • नीतीश राणा पर मैच के दौरान अश्लील, आपत्तिजनक या अपमानजनक हावभाव का इस्तेमाल करने के लिए अनुच्छेद 2.6 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।
  • अमन भारती पर मैच के दौरान अश्लील भाषा का प्रयोग करने के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है।
  • सुमित माथुर पर अनुच्छेद 2.5 (स्तर 1) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने ऐसी भाषा, क्रियाएँ या हावभाव का प्रयोग किया था जिससे दूसरे खिलाड़ी की आक्रामक प्रतिक्रिया भड़क सकती थी।
  • कृष यादव पर मैच के दौरान विरोधी खिलाड़ी को गाली देने और उस पर बल्ला तानने के बाद सुनाई देने वाली अश्लील भाषा का प्रयोग करने के लिए अनुच्छेद 2.3 (स्तर 2) के तहत आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया सिडनी होगी रवाना, 150 kmph की रफ्तार से बॉल फेंकने वाले 6 गेंदबाज शामिल

Tagged:

nitish rana LSG rr Digvesh Rathi Delhi Premier League
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

मुख्य रूप से दिग्वेश राठी (LSG), नीतीश राणा (RR), कृष यादव, सुमित माथुर और अमन भाटी पर जुर्माना लगाया गया है।

दिग्वेश राठी पर उनकी मैच फीस का 80% और नीतीश राणा पर 50% जुर्माना लगाया गया है।