इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा फैसला, 17 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले स्टार प्लेयर की टीम में वापसी

Published - 16 Jul 2025, 05:38 PM | Updated - 16 Jul 2025, 05:48 PM

Liam Dawson , England tour , Team India , ind vs eng , Ben Stokes

England tour : टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरान वह मेज़बान टीम के साथ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। फ़िलहाल तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद मेज़बान सीरीज़ में 1-2 से आगे है। अब सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा।

लेकिन उससे पहले बोर्ड ने नई टीम का ऐलान कर दिया है। इसके मुताबिक़ कुल 14 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इतना ही नहीं, 17 हज़ार रन बनाने वाले एक खिलाड़ी को भी मौका मिला है। हैरानी की बात यह है कि इस खिलाड़ी की 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं...?

17 हज़ार से ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी England tour के बीच 'rc में शामिल

दरअसल, इंग्लैंड (England tour) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में 14 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इस दौरान 35 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर लियाम डॉसन को भी मौका मिला है।

लियाम को शोएब बशीर की जगह शामिल किया गया है। बता दें कि बशीर लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इसी वजह से लियाम को मौका मिला है।

8 साल बाद फिर से इंग्लैंड टीम में एंट्री कर रहा है ये खिलाड़ी

लियाम डॉसन की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड (England tour) के लिए खेला था। उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। 2017 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेला था। लेकिन इसके बाद उन्हें दूध पड़ी मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल कर फेंक दिया था।

लेकिन अब बशीर के चोटिल होने पर उन्हें 8 साल बाद मैनचेस्टर टेस्ट में सेलेक्टर्स ने मौका देने का फैसला किया है। संयोग यह है कि उन्होंने 2016 में चेन्नई में भारत के खिलाफ डेब्यू भी किया था। अब उन्हें 8 साल बाद भारत के ही खिलाफ वापसी का मौका मिला है।

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

लियाम डॉसन के प्रदर्शन की बात करें तो इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है। वहीं, बल्लेबाजी में भी उनका योगदान कुछ खास नहीं रहा है। वह केवल 85 रन ही बना सके।

घरेलू क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मचा चुके हैं धमाल

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड (England tour) टीम में वापसी कर रहे लियाम डॉसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेशक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी गिनती दिग्गजों में होती है। इसका अंदाजा उनके रिकॉर्ड को देखकर लगाया जा सकता है।

उन्होंने 212 प्रथम श्रेणी मैचों में 371 विकेट लिए हैं, जिसमें 15 बार पांच विकेट और 3 बार 10 विकेट शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 51 रन देकर 7 विकेट है, जबकि एक मैच में 130 रन देकर 12 विकेट लेकर उन्होंने एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है।

बल्लेबाजी में 17 हजार से ज्यादा रन बनाए

डॉसन ने (England tour) न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल किया है। उन्होंने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 35 की औसत से 10731 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए और टी20 में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 167 लिस्ट ए और 309 टी20 मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने क्रमशः 3722 और 2868 रन बनाए हैं। नतीजतन, उन्होंने सभी प्रारूपों में कुल 17 हज़ार से ज़्यादा रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने कुल 174 और 253 विकेट लिए हैं।

ये भी पढिए : ज़िम्बाब्वे टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK से 3, तो RCB के किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं


Tagged:

team india Ind vs Eng ben stokes England vs India England tour Liam Dawson
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर