32 वर्षीय खिलाड़ी पर बोर्ड हुआ मेहरबान, अचानक सौंपी 17 सदस्यीय टीम की कमान

Published - 15 Aug 2025, 01:50 PM | Updated - 15 Aug 2025, 02:32 PM

cricketer

Cricketer : इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ 2-2 से जीतने के बाद टीम इंडिया फिलहाल आराम कर रही है। लेकिन एक महीने बाद भारत को एशिया कप 2025 खेलना है। एशिया कप से पहले बोर्ड ने नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने 17 सदस्यीय टीम को मौका मिला है। साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी 32 साल के खिलाड़ी को सौंपी गई है। अब ये खिलाड़ी कौन है, आइए आपको बताते हैं।

बोर्ड ने 32 साल के Cricketer को बनाया कप्तान

दरअसल, एशिया कप से पहले देश में बुची बाबू रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जाना है। इसके लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में चौंकाने वाली बात तब देखने को मिली,जब बोर्ड ने एक साधारण खिलाड़ी (Cricketer) के रूप ऋतुराज गायकवाड़ को चुना है। यानि उनको कोई कप्तानी नहीं दी गई। उनकी जगह महाराष्ट्र टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी अंकित बावने को दी गई है। इससे ऋतुराज को झटका लगा है।

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया

बता दें कि पिछले साल महाराष्ट्र टीम की कप्तानी के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के नाम की घोषणा की गई थी। लेकिन अब अचानक अंकित बावने को महाराष्ट्र टीम (Cricketer)का कप्तान बना दिया गया है। इससे ऋतुराज को बड़ा झटका लगा है। ऋतु ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की कप्तानी की थी।

यहाँ देखें अंकित का प्रदर्शन

32 वर्षीय क्रिकेटर (Cricketer) अंकित बावने की बात करें तो उन्होंने प्रथम श्रेणी में 132 मैच खेलते हुए 8289 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 51 की औसत और 48 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं उनके बल्ले से 24 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 258 रन रहा है।

ये भी पढिए : एशिया कप 2025 से पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान, आयुष म्हात्रे को बोर्ड ने सौंपी 17 सदस्यीय टीम की कमान

पृथ्वी शॉ को भी मिला मौका

बुची बाबू टूर्नामेंट में अन्य क्रिकेटरों (Cricketer)की बात करें तो कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को महाराष्ट्र की 17 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है। पृथ्वी शॉ कुछ दिन पहले ही मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के अध्यक्ष रोहित पवार की मौजूदगी में टीम में शामिल हुए थे। तभी से कहा जा रहा था कि उन्हें टीम में मौका मिलेगा।

18 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

ऑल इंडिया बुची बाबू टूर्नामेंट चेन्नई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक खेला जाएगा। इस बीच, कुछ दिन पहले बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम की भी घोषणा की गई थी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट की कप्तानी की जिम्मेदारी 18 वर्षीय खिलाड़ी (Cricketer)आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है। सुवेद पार्कर उप-कप्तान होंगे।

बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र टीम

अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धेश म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओसवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हांगेकर

बुची बाबू टूर्नामेंट का शेड्यूल

तारीखग्रुपटीम 1बनामटीम 2स्थान
18-20 अगस्तAटीएनसीए प्रेसिडेंट्स XIबनामहिमाचल प्रदेशचेन्नई
18-20 अगस्तAछत्तीसगढ़बनाममहाराष्ट्रचेन्नई
18-20 अगस्तBरेलवेबनामजम्मू और कश्मीरचेन्नई
18-20 अगस्तBबड़ौदाबनामओडिशाचेन्नई
18-20 अगस्तCटीएनसीए XIबनाममुंबईचेन्नई
18-20 अगस्तCहरियाणाबनामबंगालचेन्नई
18-20 अगस्तDहैदराबादबनामपंजाबचेन्नई
18-20 अगस्तDमध्य प्रदेशबनामझारखंडचेन्नई
23-25 अगस्तAटीएनसीए प्रेसिडेंट्स XIबनामछत्तीसगढ़चेन्नई
23-25 अगस्तAहिमाचल प्रदेशबनाममहाराष्ट्रचेन्नई
23-25 अगस्तBरेलवेबनामबड़ौदाचेन्नई
23-25 अगस्तBजम्मू और कश्मीरबनामओडिशाचेन्नई
23-25 अगस्तCटीएनसीए XIबनामहरियाणाचेन्नई
23-25 अगस्तCमुंबईबनामबंगालचेन्नई
23-25 अगस्तDहैदराबादबनाममध्य प्रदेशचेन्नई
23-25 अगस्तDपंजाबबनामझारखंडचेन्नई
28-30 अगस्तAटीएनसीए प्रेसिडेंट्स XIबनाममहाराष्ट्रचेन्नई
28-30 अगस्तAछत्तीसगढ़बनामहिमाचल प्रदेशचेन्नई
28-30 अगस्तBरेलवेबनामओडिशाचेन्नई
28-30 अगस्तBजम्मू और कश्मीरबनामबड़ौदाचेन्नई
28-30 अगस्तCटीएनसीए XIबनामबंगालचेन्नई
28-30 अगस्तCमुंबईबनामहरियाणाचेन्नई
28-30 अगस्तDहैदराबादबनामझारखंडचेन्नई
28-30 अगस्तDपंजाबबनाममध्य प्रदेशचेन्नई

Tagged:

Cricketer Buchi Babu tournament Maharashtra team Ankit Bavne
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

यह टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक चेन्नई में खेला जाएगा।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अंकित बावने को कप्तान बनाया है।