इंडिया-इंग्लैंड ODI के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, RCB से सिर्फ 1 खिलाड़ी को मौका
Published - 09 Jul 2025, 05:31 PM | Updated - 09 Jul 2025, 05:34 PM

Table of Contents
India vs England: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में इंग्लिश टीम ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में भारत ने तिरंगा फहराया था। अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान पर उन्हीं को चित करने का होगा।
वहीं, इस सीरीज के बीच में इंग्लैंड की धरती पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज (India vs England) के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें आरसीबी के लिए खेलने वाले एक खिलाड़ी को मौका मिला है।
RCB के खिलाड़ी को मिला मौका
जहां भारत और इंग्लैंड (India vs England) पुरुष टीम के बीच इंग्लिश सरजमीं पर पांच टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है तो इसी बीच भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच 16 जुलाई से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहीं केट क्रॉस को भी मौका दिया गया है।
केट क्रॉस साल 2024 में खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रही थीं, लेकिन उन दौरान उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था। वहीं, साल 2025 के संस्करण से पहले ही क्रॉस पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। अब चोट से वापसी कर रहीं अनुभवी क्रॉस से इंग्लिश फैंस शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।
India vs England: सोफी एक्लस्टोन और माया बाउचर की भी हुई वापसी
केट क्रॉस इंग्लिश महिला टीम की मुख्य चयनकर्ताओं ने सोफी एक्लस्टोन और माया बाउचर को वापसी का मौका दिया है। इस दोनों ही खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने के लिए यह अंतिम सीरीज साबित हो सकती है।
26 वर्षींय स्पिन ऑलराउंडर सोफी एक्लस्टोन ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे मैच 2025 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था तो वहीं माया बाउचर को भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब इन दोनों खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका होगा।
India vs England: वनडे सीरीज में नैट साइवर-ब्रंट को सौंपी कप्तानी
मुख्य चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला (India vs England) के लिए टीम की कमान नैट साइवर-ब्रंट के हाथों में सौंपी है। ब्रंट इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 118 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 46.25 की बेहतर औसत से 3932 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
बल्ले के अलावा ब्रंट इंग्लिश महिला टीम के लिए एकदिवसीय मैचों में 79 विकेट चटका चुकी हैं। बता दें कि नैट साइवर-ब्रंट साल 2023 से 2025 के बीच 4 मैचों में कप्तानी संभाली है और सभी मैचों में विजय प्राप्त की है। अब कप्तान का अगला टारगेट भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला (India vs England) जीतने पर होगी।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का स्क्वाड
नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसी स्मिथ।
India vs England वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल:
मैच | तारीख | वेन्यू | समय (IST) |
पहला वनडे | 16 जुलाई 2025 | रोज बाउल, साउथैम्प्टन | शाम 5:30 बजे |
दूसरा वनडे | 19 जुलाई 2025 | लॉर्ड्स, लंदन | दोपहर 3:30 बजे |
तीसरा वनडे | 22 जुलाई 2025 | चेस्टर ली-स्ट्रीट | शाम 5:30 बजे |
इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, एक भी शादीशुदा खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर