ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 T20I मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का चयन, 15 सदस्यीय दल में CSK से खेले 3 खिलाड़ी शामिल

Published - 26 Jul 2025, 01:30 PM | Updated - 26 Jul 2025, 01:42 PM

The Board Selected The Team For 3 T20i Matches With Australia 3 Players From Csk Are Included In The 15 Member Squad

CSK: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्सीय दल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। इस बार बार बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयोजित टी20 श्रृंखला के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।

बता दें कि, आईपीएल इतिहास की सबसे सफलत फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी साधारण रहा था, जिसके चलते लीग चरण की समाप्ति के बाद टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी। हालांकि, टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया था, जिन्हें अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है।

Australia के खिलाफ टीम में CSK के 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक या दो नहीं बल्कि पूरे 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमें सबसे पहला नाम आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाल मचाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस का है।

22 वर्षींय ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बीच सीजन रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। हालांकि, ब्रेविस ने येलो आर्मी के लिए इस सीजन 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 37.50 की औसत और 180 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। अब ब्रेविस को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया है।

चेन्नई के दो पूर्व खिलाड़ियों को मिला मौका

डेवाल्ड ब्रेविस के अलावा प्रोटियाज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो पूर्व खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। इसमे बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी शामिल हैं।

सबसे पहले बात लुंगी एनगिडी की करें तो वह आईपीएल 2018 से लेकर 2021 तक तीन सीजन येलो आर्मी का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था।

वहीं, 29 वर्षींय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका 20 लीग में वह चेन्नई सुपर किंग्स की सहयोगी फ्रेंचाइजी जोबर्ग सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। अब वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

कब शुरू होगी सीरीज?

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच हाई वोल्टेज टी20 सीरीज की शुरुआत 10 अगस्त से होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, तीन मैच की श्रृंखला का आखिरी मैच 16 अगस्त को आयोजित होगा। बता दें कि, टीम टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी बोर्ड ने अनुभवी सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम के कंधों पर सौंपी है, जबकि प्रेनेलन सुब्रायन को भी पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है।

इतना ही नहीं आईसीसी विश्व चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के बाद पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंने वाली हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि खिताबी हार का बदला कंगारू प्रयोटियाज से किस तरह लेने में कामयाब रहते हैं।

Australia के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वाड

एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए सामने आई टीम इंडिया, रोहित (कप्तान, शुभमन (उपकप्तान), संजू-श्रेयस-अर्शदीप…

Tagged:

csk australia IPL 2025 SA vs AUS Australia vs South Africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर