टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने चुना टीम का कप्तान, KKR के स्टार बैटर को सौंपी गई कमान

Published - 05 Jul 2025, 03:18 PM | Updated - 05 Jul 2025, 03:35 PM

KKR

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। खिताब की रक्षा के इरादे से मैदान पर उतरी केकेआर (KKR) अंक तालिका में 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर सिमट कर रह गई थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी।

लेकिन उन्हें छोड़कर अन्य किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन सराहनीय नहीं रहा था। आईपीएल 2025 के खत्म होते ही केकेआर (KKR) के एक विस्फोटक बल्लेबाज को टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि नियमित टी20 कप्तान की टीम से छुट्टी कर दी गई है।

KKR का ये खिलाड़ी बना कप्तान

हम जिस केकेआर (KKR) के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन दास हैं जो श्रीलंका के खिलाफ 20 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज में टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। लिटन इस सीरीज में पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में कप्तानी के पद से इस्तीफा दिया है।

दरअसल, शांतो का प्रदर्शन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बेहद साधारण रहा था, जिसके बाद उनकी कप्तानी के साथ-साथ टीम में स्थान पर भी खतरा मंडरा रहा था। लेकिन खुद कप्तानी से हटने के बाद उनकी टीम से भी छुट्टी कर दी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को टीम का टी20 कप्तान नियुक्त किया गया है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लिटन बांग्लादेशी टीम की कमान संभाल रहे हैं, बल्कि उनकी कप्तानी में बांग्लादेश ने अब तक कुल 10 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से चार उन्होंने जीते हैं और 6 में हार का सामना करना पड़ा है।

KKR के लिए खेल चुके हैं लिटन

30 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा थे और उस दौरान उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का अवसर मिला था, जिसमें उन्होंने सिर्फ चार बनाए थे। आईपीएल में लिटन ने यह एकमात्र मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसमें वह पारी की शुरुआत करने आए थे।

लेकिन अपने बल्ले से अधिक प्रभाव नहीं छोड़ सके। हालांकि, लिटन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नामांकन दर्ज करवाया था, लेकिन उनपर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई और वह अन सोल्ड ही रहे।

श्रीलंका के खिलाफ दिखाएंगे दम

केकेआर (KKR) के पूर्व खिलाड़ी और बांग्लादेश टी20 टीम के कप्तान लिटन दास से श्रीलंकाई सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम में घमासान मुकाबले से होगी। जबकि सीरीज का अंतिम मैच 16 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा।

बता दें कि श्रीलंका और बांग्लादेश की राइवेलरी काफी पुरानी है और दोनों देशों के फैंस कभी एक-दूसरे से हारना पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि इस सीरीज में न सिर्फ कप्तानों पर दबाव रहेगा बल्कि खिलाड़ी भी अपना शत प्रतिशत देना चाहेंगे।

बता दें कि, इस सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज आयोजित की गई थी, जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारी थी तो 3 मैच की वनडे सीरीज में टीम 1-0 के आगे हैं। हालांकि, वनडे में लिटन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

SL vs BAN T20I Series फुल शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला T20I10 जुलाईपल्लेकेले
दूसरा T20I13 जुलाईदांबुला
तीसरा T20I16 जुलाईकोलंबो

श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Tagged:

Litton Das Sri Lanka Cricket BAN vs SL Litton Das in KKR Bangladesh tour of Sri Lanka
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर