न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय दल का चयन, संन्यास लेने की उम्र में एक बार फिर हुई टीम में वापसी

Published - 23 Jul 2025, 09:01 PM

The Board Selected A 16 Member Squad For The New Zealand Test Series He Returned To The Team Once Again At The Age Of Retirement

New Zealand Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ केली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय दल का चयन कर लिया है। इस बार बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को चुना है, जिसकी उम्र अब संन्यास लेने की हो चुकी है। बता दें कि, फिलहाल न्यूजीलैंड (New Zealand Test Series) की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा ले रही है।

मिचेल सैंटनर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी धमाकेदार रहा है और लगातार ट्रॉफी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। वहीं, इसी बीच बोर्ड ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज (New Zealand Test Series) के लिए भी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों पर बोर्ड ने इस बार भरोसा जताया है।

39 साल के खिलाड़ी को मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज (New Zealand Test Series) के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता गिव मोर मनी न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला (New Zealand Test Series) के लिए 39 साल के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा को भी स्क्वाड में चुना है।

दरअसल, इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज हिस्सा वह नहीं थे, लेकिन बोर्ड ने एक बार फिर अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, जिसका उपयोग वह टेस्ट श्रृंखला के दौरान कर सकते हैं। बता दें कि, जिम्बाब्वे को साउथ अफ्रीका के हाथों दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

इन खिलाड़ियों को मिला वापसी का मौका

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज (New Zealand Test Series) के लिए क्रिकेट बोर्ड ने सिकंदर रजा के अलावा बेन करन को भी वापसी का मौका दिया है। दरअसल, मई में इंग्लैंड के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट मैच के दौरान करन चोटिल हो गए थे। उनके हाथ में चोट लगी थी, जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैच की सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। हालांकि, अब वह पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं।

वहीं, रॉय कैया और तनुनुरवा मकोनी को भी जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता गिव मोर मनी ने मौका दिया है। खास बात यह है कि जिम्बाब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट को भी 16 सदस्यीय दल (New Zealand Test Series) में शामिल किया गया है। दरअसल, बेनेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले मैच में सिर पर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

New Zealand Test Series से चार खिलाड़ियों को किया बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट ने कई बड़े कदम उठाए हैं। इस बार बोर्ड ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इसमें ताकुदज़्वानशे कातानो, प्रिंस मासवाउरे, वेस्ली मधेवेरे और कुंदाई माटिगिमु शामिल हैं जिन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया गया है। बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके को यह चारों खिलाड़ी भूनाने में विफल रहे थे, जिसके चलते अब राष्ट्रीय टीम से इनका पत्ता पूरी तरह से काट दिया गया है।

New Zealand Test Series का शेड्यूल

मैच तारीखें स्थान
पहला टेस्ट 30 जुलाई - 03 अगस्त क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
दूसरा टेस्ट 07 अगस्त - 11 अगस्त क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू, रॉय कैया, तनुनुरवा मकोनी, क्लाइव मदांडे, विंसेंट मासेकेसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, तफदजवा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स

जिम्बाब्वे में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, संन्यास लेने की उम्र में बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान

Tagged:

zimbabwe cricket team ZIM vs NZ New Zealand Test Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर