बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, विराट कोहली के दोस्त को मिलेगी हेड कोच की जिम्मेदारी
Published - 03 Jul 2025, 04:45 PM | Updated - 03 Jul 2025, 04:52 PM

Table of Contents
Virat Kohli: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेल रहा है, जिसका पहला पहला मुकाबला 2 जुलाई 2025 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश को श्रीलंका के हाथों 77 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जबकि इसी साल अगस्त में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया तीन साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी, जबकि इससे पहले साल 2024 में बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था, जहां पर टी20 में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस सीरीज से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के बेहद करीबी दोस्त को टीम में मुख्य कोच की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस टीम की कमान संभालेंगे Virat Kohli के दोस्त
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच की भूमिका निभा चुके माइक हेसन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया व्हाइट बॉल मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। माइक हेसन 2019 से 2023 तक आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच के पद पर तैनात रहे थे और विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टीम को मजबूत बनाने के लिए काफी परिश्रम किया था।
2023 में कोचिंग पद से हटने के बाद हेसन ने 2024 में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड को विजेता बनाया था। वहीं, अब वह पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम की कमान संभालेंगे और इस प्रारूप में संघर्ष करती पाकिस्तानी टीम को वापस पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे।
कोच बनने के बाद पहला दौरा
न्यूजीलैंड के ताल्लुक रखने वाले और विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्त माइक हेसन ने 26 मई 2025 से पाकिस्तान टीम के नए व्हाइट बॉल के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किया गया था। हेसन के मुख्य कोच बनने के बाद ग्रीन आर्मी पहली बार बांग्लादेश का दौरा करने वाली है, जहां दोनों देशों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 20 जुलाई से होगी। सीरीज के सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें कि हेसन काफी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम के साथ कोचिंग पद पर कार्य कर रहे हैं।
उनसे पहले इस पद पर साउथ अफ्रीका के अनुभवी कोच गैरी कर्स्टन को नियुक्त किया गया था, लेकिन अक्टूबर में अचानक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अप्रैल 2024 में गैरी कर्स्टन को दो साल के लिए मुख्य कोच बनाया था, लेकिन 6 महीने बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विराट (Virat Kohli) को कोचिंग दे चुके माइक हेसन को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था।
पाकिस्तान लगातार कर रही है संघर्ष
यह पहली बार नहीं है जब अचानक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने मुख्य कोच में बदलाव करने पड़े हैं। बीते 5 साल में पाकिस्तानी टीम में सभी फॉर्मेट मिलाकर 8 से अधिक मुख्य कोच बदले जा चुके हैं, जो दर्शाता है कि फिलहाल पाकिस्तानी टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। वहीं, ग्रीन आर्मी का संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन था तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने की जिम्मेदारी खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड संभाल रहा था। वहीं, वनडे विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तानी टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन करके सभी को हैरान कर दिया था। हालांकि, अब देखना होगा कि कोहली (Virat Kohli) के जिगरी दोस्त माइक हेसन के नए मुख्य कोच बनने के बाद टीम के प्रदर्शन में किस तरह का असर देखने को मिलता है।
बांग्लादेश T20I सीरीज के लिए शुभमन गिल कप्तान, ये 15 खिलाड़ी कोच गंभीर के संग ढाका होंगे रवाना
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर