इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड का बड़ा ऐलान, दिग्गज विकेटकीपर को बनाया टीम का नया हेड कोच

Published - 19 Jul 2025, 02:44 PM | Updated - 19 Jul 2025, 02:52 PM

Boards Big Announcement Amid England Tour Veteran Wicketkeeper Made New Head Coach Of Team 1

England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला जारी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद अब हेड कोच गौतम गंभीर के कंधों पर इस सीरीज को जिताने की जिम्मेदारी है। हालांकि, टीम इंडिया को अभी इस सीरीज में महज एक ही मैच में जीत मिली है।

जिसके बाद गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन इंग्लैंड दौरे के बीच ही अब बड़ा ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। इंग्लिश टीम के साथ सीरीज (England Tour) के बीच में इसका ऐलान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- England Tour कप्तान शुभमन गिल का यार हुआ इंजर्ड, पूरे दौरे से किया गया बाहर

England Tour के बीच बदला जाएगा हेड कोच पद?

Boards Big Announcement Amid England Tour Veteran Wicketkeeper Made New Head Coach Of Team

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है, जहां पर टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है। लेकिन अब इसी जारी सीरीज के बीच में हेड कोच पद बदला जा सकता है। हम यहां पर भारतीय टीम के हेड कोच पद के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि बंगाल क्रिकेट संघ के अंडर-23 राज्य टीम की बात कर रहे हैं। इसकी जिम्मेदारी ऋद्धिमान साहा को सौंपी जा सकती है।

पू्र्व खिलाड़ी को क्रिकेट से रिटायरमेंट के 6 महीने बाद ही बंगाल क्रिकेट संघ उन्हें अंडर-23 राज्य टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बंगाल के पूर्व कप्तान लक्ष्मी रतन शुक्ला सीनियर टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे और पूर्व ऑफ स्पिनर सौरभ लाहिड़ी अंडर-19 टीम के कोच होंगे।

साहा को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी, बंगाल क्रिकेट को होगा फायदा

इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बीच आ रही खबरों की माने तो ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को बंगाल क्रिकेट संघ ने कोचिंग सौंपने की जिम्मेदारी कर ली है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से लिखा गया कि,

"सीएबी के अधिकारी अगले हफ्ते तक अलग-अलग टीमों के लिए सभी उम्मीदवारों पर फैसला कर लेंगे। निश्चित रूप से ऋद्धिमान साहा से बात हो चुकी है और अगले हफ्ते अंतिम फैसला लिया जाएगा। सौरव गांगुली और पंकज रॉय के अलावा वह 40 टेस्ट के साथ बंगाल का बड़ा नाम हैं। इतने लंबे समय तक शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव बंगाल क्रिकेट की अगली पीढ़ी के लिए फायदेमंद साबित होगा।"

कैसा रहा है ऋद्धिमान साहा का करियर

ऋद्धिमान साहा बंगाल के साथ ही भारतीय टीम के भी दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1353 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से 3 शतक और 6 हाफ सेंचुरी निकली है। इसी के साथ ही उन्होंने 95 वनडे मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 17 अर्धशतकों की मदद से 1623 रन बनाए हैं।

इसी के साथ ही खिलाड़ी को फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। उन्होंने 142 प्रथम श्रेणी मैचों में 7716 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 सेंचुरी के साथ ही 48 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। वहीं, 116 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 3072 रन बनाए है। इसमें 20 हाफ सेंचुरी के साथ ही तीन सेंचुरी भी शामिल हैं।

Tagged:

team india Ind vs Eng Wriddhiman Saha England vs India England tour
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर