T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बोर्ड का बड़ा ऐलान, इन 2 टीमों से खेलेगी T20I सीरीज

Published - 28 Jul 2025, 08:40 AM

T20 World Cup 2026 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए बोर्ड का बड़ा ऐलान, इन 2 टीमों से खेलेगी T20I सीरीज

भारत और श्रीलंका (India And Sri Lanka) में अगले साल फरवरी में टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के होने की संभावना है. भारत ने पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप भारत की नजर होगी.

इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी को देखते हुए क्रिकेट बोर्ड ने 2 टीमों के साथ 20 सीरीज कराने का विचार किया है. यह सीरीज विश्व कप से पहले टीम की तैयारियों को परखने की पहल होगी. आइए आपको बताते हैं कौन-सी 2 टीमें हैं जिनके साथ 20 सीरीज खेलेगी जाएगी ?

T20 World Cup 2026 से पहले बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला!

टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup) के शुरू होने में कुछ महीनों का समय बाकी है. उससे पहले टी20 प्रारूप में एशिया कप 2025 आयोजन होना है. जिसका शेड्यूल सामने आ चुका है. 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है. एशिया कप 2025 के शुरू होने में करीब सवा महीने का समय बाकी है. उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है.

टूर्नामेंट की तैयारियों को देखते हुए बांग्लादेश एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए नेपाल या नीदरलैंड ( Nepal or Netherlands) के साथ टी20 सीरीज आयोजित कर सकता है. इस सीरीज में खिलाड़ियों को फॉर्म को परखने का अच्छा मौका. चयनकर्ताओं को एशिया कप में टीम का स्क्वाड चयन करने में ज्यादा माथा-पच्ची नहीं करनी पड़ेगी जो खिलाड़ी नेपाल और नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के स्क्वाड में शामिल होने का टिकट मिल सकता है.

सूर्या (कप्तान), शुभमन, रियान, हार्दिक, कुलदीप, बुमराह..., ओमान के खिलाफ T20I मुकाबले के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

BCB के क्रिकेट संचालन की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारी के लिए नेपाल और नीदरलैंड सहित कई अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए बातचीत कर रहा हैं. दोनों देशों के साथ सीरीज आयोजित कराए जाने पर बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष नजमुल आबेदीन की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा,

''भारत को बांग्लादेश आना था, हम इसी पर भरोसा कर रहे थे. हमने सोचा था कि हम भारत के साथ घरेलू मैदान पर खेलने के बाद एशिया कप में खेलेंगे, चूंकि वे इस समय नहीं आ रहे हैं, इसलिए हम किसी अन्य देश को बांग्लादेश लाने की कोशिश कर रहे हैं.''

IND vs BAN के बीच खेने जाने वाली सीरीज हुई रदद

भारत और बांग्लादेश (IND vc BAN) के बीच 17 अगस्त में वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी, लेकिन यह सीरीज दोनों में राजनयिक संबंधों के चलते यह सीरीज रदद हो गई. जिसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस खाली समय में नेपाल या नीदरलैंड के साथ सीरीज खेलने पर विचार किया. वहीं बीसीसीआई इस दौरे के रदद होने जाने के बाद श्रीलंका के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी प्लानिंग कर रहा है.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड दौरे के बीच बड़ा ऐलान, तिलक वर्मा बने टीम के कप्तान

Tagged:

bangladesh cricket team netherlands ECB nepal T20 World Cup 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर