आयरलैंड दौरे के लिए बोर्ड ने तय किए रिजर्व खिलाड़ियों के नाम, ये 5 स्टार प्लेयर्स बतौर रिप्लेसमेंट होंगे टीम का हिस्सा
Published - 25 Jul 2025, 07:55 AM

Table of Contents
आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर अगले महीने यानी अगस्त में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया हैं. इस स्क्वाड में 1 या 2 नहीं बल्कि 5 खिलाड़ियों को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है. आइए आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) दौरे पहले टीम पर एक नजर डाल लेते हैं.
Ireland Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान महिला टीम को आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है.
इस टी20 सीरीज में फातिमा सना ही कप्तानी करती हुई नजर आएंगी. बता दें कि फातिमा सना अगस्त 2024 से पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं तब से लेकर वह निरंतर पाकिस्तान टीम का नेतृत्व कर रही है.
20 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी को स्क्वाड में मिली जगह
आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) पर टी20 सीरीज के लिए एक अनकैप्ड खिलाड़ी एयमान फातिमा को चुना गया है. उन्होंने इस साल मई में कराची में आयोजित राष्ट्रीय महिला टी20 टूर्नामेंट में 155.14 के स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 287 रन बनाए थे.
वहीं दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 2023 में पहले आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप में भी पाकिस्तान काफी प्रभावित किया था. जिसकी वजह से उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. इस दौरे पर उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ये 5 खिलाड़ी रिप्लेसमेंट होंगे टीम का हिस्सा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) ने आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के लिए 5 खिलाड़ियों को नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर के रूप में चयन किया. इस लिस्ट में हा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह का नाम शामिल है.
सिद्रा नवाज़ ने पाकिस्तान के लिए 56 मैच खेले हैं. काफी अनुभवी बल्लेबाज है. शावाल जुल्फिकार ने 7 और ओमैमा सोहेल ने 26 टी20 मुकाबलों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. अगर, पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी चोटिल या किसी कारण से स्क्वाड से बाहर होता है तो ये 5 खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ईशान किशन की चमकी किस्मत, सालों बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
अगस्त में खेली जाएगी 3 मैचों की टी20 सीरीज
पाकिस्तान महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम (PAK W vs IRE W) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 अगस्त से हो रहा है. पहला मैच क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी20 8 अगस्त और तीसरा टी20 10 अगस्त को इसी डबलिन के इसी मैदान पर खेला जाएगा.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान महिला टीम का स्क्वाड
पाकिस्तान महिला टीम : फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, एमान फातिमा, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, तूबा हसन और वहीदा अख्तर
Non-traveling reserves : नेहा शर्मिन, ओमैमा सोहेल, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज और सैयदा अरूब शाह
आयरलैंड दौरे के लिए कोचिंग स्टॉफ
हिना मुनव्वर (प्रबंधक),
मुहम्मद वसीम (मुख्य कोच),
जुनैद खान (सहायक कोच गेंदबाजी),
अब्दुल साद (सहायक कोच क्षेत्ररक्षण),
वलीद अहमद (विश्लेषक)
तहरीम सुम्बल (फिजियोथेरेपिस्ट)
PAK W vs IRE W : टी20 श्रृंखला कार्यक्रम
6 अगस्त - पहला टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में
8 अगस्त - दूसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में
10 अगस्त - तीसरा टी20 मैच, क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब, डबलिन में
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत- पाकिस्तान समेत ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा
Tagged:
PCB Pakistan Women Cricket Team Ireland tour PAK W vs IRE W 2025ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर