चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए संन्यास से वापसी कर रहे इस दिग्गज पर फूटा चयनकर्ता का गुस्सा, लताड़ लगाते हुए किया साफ इनकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025

अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। आईसीसी ने इसके आयोजन की जिम्मेदारी पाकिस्तान को दी है, लेकिन टीम इंडिया के पड़ोसी मुल्क जाने की संभावनाएं न के बराबर है।

जहां एक तरफ इस मामले को लेकर खबरों का बजार गर्म है, इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। 37 वर्षीय विस्फोटक ओपनर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने उन्हें टूर्नामेंट के लिए चुनने से इनकार कर दिया है। 

Champions Trophy 2025 का हिस्सा नहीं होंगे 37 वर्षीय ओपनर 

  • चैंपियंस टॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल फरवरी-मार्च में टूर्नामेंट खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है।
  • हालांकि, अभी तक भारत सरकार या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने को लेकर हरी झंडी नहीं दिखाई है। लिहाजा, अभी तक फैंस इस असमंजस में है कि भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बीसीसीआई आईसीसी से टीम के मैच स्थानांतरित करवाने की बात करने वाली है, लेकिन कुछ दिन पहले उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुलासा किया था कि बोर्ड ने इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा है।

खुद मुख्य चयनकर्ता ने दी जानकारी

  • जहां अभी तक सब इस विवाद में उलझे हुए हैं, वहीं अब क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है।
  • उन्होंने बताया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम चयनकर्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि डेविड वॉर्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए शामिल नहीं किया जाएगा।
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। हालांकि, उन्होंने बताया था कि अगर उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होता है तो वह संन्यास से वापसी ले सकते हैं।

Champions Trophy 2025 में टीम को खलेगी कम 

  • डेविड वॉर्नर के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने की खबर खुद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली (George Bailey) ने क्रिकेट फैंस को दी।
  • डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 26 शतक और 37 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 8786 रन बनाए। 161 वनडे मैच की 159 पारियों में उनके नाम 6932 रन दर्ज हैं।
  • इसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। 110 टी20 मैच में डेविड वॉर्नर 3277 रन बना पाए हैं। 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाजी कंगारू टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक थे। लिहाजा, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को उनकी कमी खल सकती है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत का T20 और ODI करियर खत्म, गौतम गंभीर ने लिया बड़ा फैसला, बोले – “उसको मौके मिले लेकिन…”

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team david warner Champions trophy 2025 austrailia cricket team