जिस खिलाड़ी से काव्या मारन का हुआ मोह भंग, उसी को बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सौंपी T20 टीम की कमान
Published - 26 Jul 2025, 01:17 PM | Updated - 26 Jul 2025, 01:28 PM

Table of Contents
Kavya Maran : सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अक्सर चर्चा में रहती हैं। वजह है कम उम्र में जिस तरह से वो बिजनेस को मैनेज कर रही हैं और आईपीएल के दौरान अपने फैसले के साथ लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। ऑक्शन टेबल पर भी अक्सर उनके फैसलों पर लोगों की नजरें गड़ी रहती है। अक्सर उनके फैसले सभी को हैरान भी कर देते हैं।
लेकिन हाल ही में काव्या (Kavya Maran) ने एक ऐसा फैसला लिया जो गलत साबित हुआ। क्योंकि जिस खिलाड़ी को उन्होंने बेकार समझकर अपनी टीम से निकाला था। उसी खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 की कमान सौंप दी गई है। आइये विस्तार से जानते हैं इस खबर के बारे में...?
Kavya Maran की ओर से ठुकराया गया ये खिलाड़ी बना कप्तान
दरअसल, टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। इसी तरह, जल्द ही दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहाँ वो मेजबान टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 10 अगस्त (टी20 सीरीज) से होगी।
वहीं, वनडे सीरीज़ 19 अगस्त से शुरू होगी। इस सीरीज़ के लिए अब दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें उन्होंने एडेन मार्करम को कप्तान बनाया है। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में इस साल एलएसजी की ओर से खेलने वाले एडेन मार्करम का काव्या मारन (Kavya Maran) के साथ काफी गहरा रिश्ता है।
एडेन मार्करम को 2025 सीज़न से किया गया था रिलीज़
मालूम हो कि एडेन मार्करम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम के कप्तान थे। लेकिन 2024 के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया। 2024 के आईपीएल में वह इस टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते नज़र आए। लेकिन 2025 में उन्हें टीम से ही रिलीज़ कर दिया गया। हालांकि, यह टीम का गलत फैसला भी साबित हुआ था। उन्हें एलएसजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। मार्करम इन दिनों फॉर्म में हैं और गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं।
SRH के लिए एडेन मार्करम का प्रदर्शन
एडेन मार्करम 2022 से 2024 तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद यानी काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम के लिए खेल चुके हैं। उनके प्रदर्शन की बात करें तो 2022 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 381 रन निकले। 2023 में उन्होंने 13 मैचों में 248 रन बनाए। इसके अलावा 2024 में उन्होंने 11 मैचों में 220 रन बनाए। बल्लेबाज़ के तौर पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन काव्या मारन ने उन्हें रिलीज़ कर दिया।
यह भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया बड़ा ऐलान, IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले स्टार बैटर को सौंपी गई कप्तानी
एडेन मार्करम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रहा ऐसा रिकॉर्ड
अब काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम के पूर्व खिलाड़ी एडेन मार्करम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में कप्तानी सौंपी गई है। टी20 क्रिकेट में मार्करम के समग्र प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 57 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 143 के स्ट्राइक रेट से 1367 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने इन मैचों में 13 विकेट भी लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रैयन, रासी वैन डेर डूसन
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 श्रृंखला का कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर