दलीप ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने तय किए खिलाड़ियों के नाम, रियान पराग कप्तान, तो शमी-आकाशदीप-अभिमन्यु को मौका

Published - 21 Jul 2025, 08:38 AM | Updated - 21 Jul 2025, 08:46 AM

Duleep Trophy 2025 के लिए बोर्ड ने तय किए खिलाड़ियों के नाम, रियान पराग कप्तान, तो शमी-आकाशदीप-अभिमन्यु को मौका

Duleep Trophy 2025 : बीसीसीआई का घरेलू सत्र 2025-26, का अगस्त 2025 से शुरु हो रहा है. पहले टूर्नामेंट की शुरुआत दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के रूप में 28 अगस्त से होने जा रही है. जिसमें जोनल टीमों के रूप में नॉर्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल, नॉर्थ-ईस्ट कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में कुछ दिनों का समय बाकी है.

उससे पहले ईस्ट जोन (EAST ZONE) के स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं. जिसमें क्रिकेट बोर्ड़ असम से खेलने वाले युवा ऑल ऑल राउंडर रियान पराग को कप्तान चुना सकता है. जबकि बंगाल क्रिकेट टीम से शमी-आकाश दीप-अभिमन्यु ईश्वरन जैसे नामचिन चेहरों को जगह मिल सकती है. आइए एक नजर ईस्ट जोन के संभावित स्क्वाड पर डाल लेते हैं.

Duleep Trophy 2025: रियान पराग को मिल सकती है ईस्ट जोन कप्तानी

दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) का सत्र 28 अगस्त से शुरु होगा. घरेलू सत्र में रियान पराग (Riyan Parag) दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन का हिस्सा बन सकते हैं. उन्हें स्क्वाड में कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है. साल 2023, 19 नवंबर को उन्हें असम टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में कप्तान के तौर पर खेलते हुए देखा गया.

वहीं अब रियान पराग (Riyan Parag) दिलीप ट्रॉफी 2025 में ईस्ट जोन (EAST ZONE) के कप्तान नियुक्त किये जा सकते हैं. उनके पास शानदार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कप्तानी करने का भी कौशल है. उनकी कप्तानी में ईस्ट जोन तीसरी बार दिलीप ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. बता दें कि ईस्ट जोन अब तक कुल 7 बार फाइनल में पहुंची है, जिसमें से साल 2011–12, 2012–13 के सत्र में 2 बार टाइटल जीतने में सफल रही.

मोहम्मद शमी के पास होगा वापसी का बड़ा मौका

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohmammed Shami) चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे. उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में ईस्ट जोन (EAST ZONE) का हिस्सा बन सकते हैं.

बता दें कि शमी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 26 के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं. यह टूर्नामेंट उनके वापसी का मंच बन सकता है.

आकाश दीप-अभिमन्यु को मिल सकती है स्क्वाड में जगह

वहीं दूसरी ओर आकाश दीप और अभमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है. ये दोनों खिलाड़ी भी दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) में ईस्ट जोन (EAST ZONE) की ओर से खेल सकते हैं. बता दें कि अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में शुमार होते हैं.

उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 103 मैच खेले हैं. जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 7841 रन बनाए हैं. आकाश दीप ने 40 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 67 पारियों में 139 विकेट लिए हैं, जिसमें 1 बार 5 और 1 बार 10 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वहीं बल्लेबाजी में 574 रनों का सहयोग दिया है

ईस्ट ज़ोन का संभावित स्क्वाड (Duleep Trophy 2025)

बल्लेबाज़: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभोसेनन सरकार, वीर प्रसाद, कुमार कुशाग्र, अंशुमान गायकवाड़, विवेक सिंह

ऑलराउंडर : रियान पराग (कप्तान) शाहबाज़ अहमद, ऋत्विक रॉय चौधरी, विक्की ओस्तवाल

विकेटकीपर : अभिषेक पोरेल, अंकित राजपूत,

गेंदबाज़ : आकाशदीप (तेज़ गेंदबाज़), मुकेश कुमार (तेज़ गेंदबाज़), शुभम कुमार अनुकूल रॉय (स्पिन) अमन खान (तेज़ गेंदबाज़) मोहम्मद शमी (तेज़ गेंदबाज़)

यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, सचिन के दोस्त के साथ इन दिग्गजों को BCCI ने सौंपी कमान

Tagged:

Abhimanyu Easwaran Mohammed Shami Riyan Parag East Zone Duleep Trophy 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर