मैनचेस्टर टेस्ट के बीच बोर्ड ने बदला टीम का हेड कोच, KKR के इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान
Published - 25 Jul 2025, 04:22 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Manchester Test: इंग्लैंड दौरे पर जारी मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इतिहास बदलने की तैयारी कर रहे हैं। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां पर भारतीय टीम को ये मैच जीतकर सीरीज में को 2-2 से बराबरी पर लाना है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने कभी टेस्ट जीत हासिल नहीं की है। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल जीत की पूरी तैयारी कर रहे हैं।
लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के बीच ही हेड कोच बदलने की खबर सामने आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज को टीम की कमान सौंपी गई है। खास बात ये है कि ये दिग्गज भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का भी खास है। लेकिन अब मैनचेस्टर टेस्ट के बीच वो टीम की भाद-दौड़ को अपने नाम करने वाले हैं।
Manchester Test के बीच बदला गया हेड कोच

भारतीय टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबर करने के इरादे से मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) खेल रही है। लेकिन देश में क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है। टीम के हेड कोच में बदलाव हुआ है। यहां पर हम भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में नहीं, बल्कि विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के बारे में बात कर रहे हैं। जिसकी कमान अब अभिषेक नायर के हाथ में सौंपी गई है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी वॉरियर्स ने भारत के पूर्व ऑलराउंडर दिग्गज अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) को विमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। करुण नायर की नियुक्ति फ्रैंचाइजी द्वारा जॉन लुईस से अलग होने के बाद हुई है। भारतीय टीम के लिए सिर्फ तीन वनडे मैच खेलने वाले करुण नायर ने 2019 में संन्यास ले लिया था और इसके बाद उन्होंने कोचिंग की तरफ रुख किया है।
गौतम गंभीर के साथ रह चुके केकेआर का हिस्सा
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी को सपोर्ट स्टाफ के तौर पर पहचाने जाने वाले अभिषेक नायर पहले भी कोचिंग के लिए अपॉइंट हो चुके हैं। अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) ने केकेआर के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स में भी गौतम गंभीर के साथ काम किया है। भारतीय टीम में भी अभिषेक नायर सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। माना जाता है कि गौतम गंभीर की सिफारिश के बाद ही उन्हें टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में शामिल किया गया था।
अभिषेक नायर के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे मुकाबले खेले हैं। वहीं, वो आईपीएल 2008 से 2014 तक कुल 60 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 672 रन बनाए हैं और 9 विकेट भी अपने खाते में जोड़े हैं। वो 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के असिसटेंट कोच रहे थे।
इसके बाद उस साल ही वह भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच भी रहे, लेकिन बीसीसीआई ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल से कम समय में ही खत्म कर दिया था। जिसकी काफी चर्चा हुई थी। अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के बीच ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
कैसा रहा है यूपी वॉरियर्स का सफर
विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स ने अभी तक 25 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 15 मैच हारे हैं और दस जीते हैं। अब अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) के टीम से जुड़ने के बाद माना जा रहा है कि टीम काफी अच्छा परफॉर्म कर सकती है।
बताते चलें, ये फैसला भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान आया है। भारतीय टीम वर्तमान में मैनचेस्टर (Manchester Test) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां पर टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पीछे है।
ये भी पढ़ें- Manchester Test के बीच टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज, बोर्ड करेगी बड़ा ऐलान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर