सिर्फ 2 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की बोर्ड ने चमकाई किस्मत, इस बड़ी टीम के खिलाफ सौंपी टी20 टीम की कप्तानी
Published - 16 Aug 2025, 03:19 PM | Updated - 16 Aug 2025, 03:28 PM

Table of Contents
T20 team: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारत ने दो मुकाबले जीते थे तो इंग्लिश टीम ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी। वहीं, सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा था। युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लिश परिस्थितियों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
वहीं, अब अगली सीरीज के लिए बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने सिर्फ दो मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि उनका सामना एक ऐसी टीम से होने वाला है जो बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है। चलिए आपको बताते हैं आखिर बोर्ड ने किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया है।
21 साल के खिलाड़ी को बनाया T20 team का कप्तान
हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 टीम (T20 team) के लिए स्क्वाड का ऐलान किया है। इस दौरे पर टीम की अगुवाई दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैरी ब्रूक संभालते नजर आएंगे।
वहीं, इस सीरीज के अलावा इंग्लैंड को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 (T20 team) श्रृंखला भी खेलनी है, जिसके लिए टीम का कप्तान जैकब बेथेल को बनाया गया है। बेथेल ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2024 में की थी, जिसके बाद से उन्होंने अपने ऑलराउंडर खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है।
अब उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि, बेथेल ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था, लेकिन तब उन्हें सिर्फ दो मुकाबले ही खेलने का मौका मिला था।
बेथेल ने तोड़ा 136 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड के बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी सिर्फ 21 साल 329 की उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बने हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोंटी बोडेन के नाम दर्ज था। मोंटी को साल 1889 में साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए दौरान दूसरे टेस्ट में कप्तान बनाया गया था।
जब उन्हें इंग्लिश टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, उस समय वह 23 साल और 144 दिन के थे। मोंटी को यह कप्तानी अचानक मिली थी, क्योंकि तब नियमित कप्तान ऑब्रे स्मिथ बिमार पड़ गए थे, जिसके बाद टीम को लीड करने की जिम्मेदारी मोंटी बोडेन को सौंपी गई थी।
बता दें कि, यह मोंटी के करियर का आखिरी टेस्ट भी था, क्योंकि इसके बाद उन्हें दोबारा टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। जबकि अब 136 साल बाद जैकब बेथेले ने यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है।
जैकब बेथेल के आकड़े
इंग्लैंड के नए युवा कप्तान जैकब बेथेले ने 11 सितंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और एक साल के अंदर ही उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया है। बेथेल ने इंग्लिश टीम के लिए अभी तक 13 टी20 मैच (T20 team) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.14 की औसत और 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली है। बेथेल ने इसके अलावा इंग्लिश टीम के लिए 12 वनडे और 4 टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें वह 317 (वनडे) और 271 (टेस्ट) रन ही बना सके हैं। हैरानी की बात यह है कि बेथेल अभी तक किसी भी प्रारूप में शतक नहीं बना पाए हैं और घरेलू क्रिकेट में भी उनका शतकों का कॉलम खाली पड़ा है।
अब देखना होगा कि वह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 team) में शतक के कॉलम में कुछ भर पाते हैं या फिर खाली हाथ ही वापस लौटते हैं।
कब खेली जाएगी टी20 सीरीज
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज (T20 team) से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया है। हालांकि, आयरिश दौरे पर जोस बटलर, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी ओवरटन, विल जैक्स ल्यूक वुड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 (T20 team) श्रृंखला का पहला मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा, तो दूसरे और तीसरा मैच क्रमश: 19 और 21 सितंबर को खेला जाना है। यह सभी मुकाबले आयरलैंड की राजधानी डब्लिन में खेले जाएंगे।
ऐसी है इंग्लैंड की आयरलैंड दौरे के लिए टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट (विकेटकीपर) और ल्यूक वुड।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर