चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म होने के 4 दिन बाद ही इस खिलाड़ी पर गिरी गाज, 2 साल के लिए बोर्ड ने किया बैन, सामने आई बड़ी वजह
Published - 14 Mar 2025, 12:25 PM

दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला खेला गया था. भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिताबी मुकाबले को 4 विकेटों से जीत लिया थी. जीत के हीरो खुद हिटमैन रहे. जिनके बल्ले से 76 रनों की पारी देखने को मिली और उन्हें मैच के बाद मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. वहीं टूर्नामेंट के बाद बोर्ड का एक खिलाड़ी पर हंटर चला है. इस वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक खिलाड़ी को सीधा 2 साल के लिए बैन कर दिया. आइए आपको बताते हैं कौन ह वह खिलाड़ी ?
Champions Trophy 2025 के BCCI ने इस प्लेयर को किया बैन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/mjK1Dl6JqvodJOeTMcnG.jpg)
पंद्रह दिनों तक चले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला गया. वहीं इस टूर्नामेंट के बाद 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन, उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक खिलाड़ी को 2 साल के लिए बैन कर दिया है. उस खिलाड़ी का नाम हैरी ब्रूक (Harry Brook) है.
कारण यह कि उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था. लेकिन, उन्होंने पर्सनल कारणों के चलते आईपीएल में हिस्सा ना लेने का फैसला किया. बीसीसीआई नियम के मुताबिक कोई खिलाड़ीआईपीएल में खेलने के लिए उपबल्ध नहीं होता है तो उस प्लेयर को 2 साल के लिए बैन कर दिया जाएगा. इस नियम के तहत अब हैरी ब्रूक आईपीएल के 2 सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स को हुआ बड़ा नुकसान
हैरी ब्रूक (Harry Brook) के नाम वापस लेने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. क्योंकि, उनके बाहर होने के बाद बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से गड़बड़ा जाएगा. जब कोई आचानक स्क्वाड से बाहर होता है उससे टीम की प्लानिंग पर बुरा प्रभाव पड़ता है. बता दें कि हैरी ब्रूक को मेगा नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. साल 2023 में हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 11 मुकाबले खेले. जिसमें 21.1 की साधारण औसत से सिर्फ 190 रन बनाए . इस दौरान उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी.