IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाला खिलाड़ी करेगा पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी, बोर्ड ने कर दिया टीम का ऐलान

Published - 07 Aug 2025, 02:49 PM | Updated - 07 Aug 2025, 11:35 PM

IPL 2025 55

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन नें खिलाड़ियों पर पैसों की जमकर बरसात हुई थी. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे बड़े नामों को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों ने भारी रकम खर्च की. लेकिन इस नीलामी में एक ऐसा क्रिकेटर भी था, जिसे किसी भी टीम ने तवज्जो नहीं दी.

नतीजतन, उसे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रहकर संतोष करना पड़ा. वहीं, अब इस प्लेयर को लेकर अच्छी और बड़ी खबर सामने आई है. क्रिकेट बॉर्ड ने इसको राष्ट्रीय टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. आगामी पाकिस्तान सीरीज़ में वह अपनी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.

IPL 2025 में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह और कोई नहीं बल्कि शाई होप (Shai Hope) हैं. आईपीएल 2025 में किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा था. लेकिन अब वेस्टइंडीज़ बोर्ड ने उन पर भरोसा जताया है और 31 वर्षीय खिलाड़ी को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी है. शाई होप विंडीज टीम के एक शानदार बल्लेबाज़ और अनुभवी विकेटकीपर हैं.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब उन्हें इस भूमिका के लिए चुना गया है. वह इससे पहले भी वेस्टइंडीज़ की ओर से कई बार कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में कई बार मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं. ऐसे में बोर्ड को उम्मीद होगी कि वह अपनी शानदार कप्तानी और उम्दा बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिला सके.

IPL 2025 में नजरअंदाज हुए बल्लेबाज को बड़ी जिम्मेदारी

शाई होप की अगुवाई वाली टीम में कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. इनमें 18 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ज्वेल एंड्रयू का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और इंग्लैंड के खिलाफ भी अच्छा खेल दिखाया था. अब उन्हें एक बार फिर टीम में जगह मिली है.

इसके अलावा जेडियाह ब्लेड्स नाम के तेज़ गेंदबाज़ को भी टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे खेला था. आमिर जंगू भी इस 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में शतक ठोका था. इसके बाद वह आयरलैंड के खिलाफ भी दमदार प्रर्दशन करते नजर आए थे.

IPL 2025 स्टार की टीम में हुई वापसी

रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ वह बल्ले औऱ गेंद दोनों से योगदान देंगें. उन्होंने वेस्टइंडीड के लिए अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल खेला था. इसके बाद ही वह टीम से बाहर हो गए थे. लेकिन अब वह फिर से टीम में लौट आए हैं. हाल ही में खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनका प्रर्दशन लाजवाब रहा था.

रॉयल चेलेंजर्स के लिए खेलते हुए वह बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी में प्रभावशाली नजर आए थे. गौरतलब यह है कि विंडीज टीम के लिए पाकिस्तान वनडे सीरीज जीतनी बेहद जरूरी है. अगर वेस्टइंडीज़ को वर्ल्ड कप 2027 खेलना है तो उसे अपनी रैंकिंग सुधारनी होगी. इस समय वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में 10वें नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान चौथे स्थान पर है.

  • आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शाई होप को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए वेस्टइंडीज़ टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
  • टीम में 18 वर्षीय युवा विकेटकीपर ज्वेल एंड्रयू और तेज़ गेंदबाज़ जेडियाह ब्लेड्स जैसे नए चेहरों को मौका दिया गया है।
  • आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रोमारियो शेफर्ड की दिसंबर 2024 के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
  • यह वनडे सीरीज़ वेस्टइंडीज के लिए वर्ल्ड कप 2027 क्वालिफिकेशन के लिहाज से बेहद अहम है। पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर कैरबियाई टीम अपनी रैंकिंग में सुधार करना चाहेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।

एशिया कप 2025 में ओमान-पाकिस्तान से भी बुरी होगी टीम इंडिया की हालत, सुपर-4 में पहुंचने से पहले ही हो जाएगी बाहर

Tagged:

Evin Lewis Shai Hope IPL 2025 Pakistan vs West Indies WI vs PAK
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर