वेस्टइंडीज T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में कभी न खेले 2 खिलाड़ियों को मौका
Published - 01 Jul 2025, 12:31 PM | Updated - 01 Jul 2025, 12:42 PM

Table of Contents
West Indies : भारत और श्रीलंका में अगले साल टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन होना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी से पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेंगी. ताकि आने वाले बड़े इवेंट से पहले तैयारियों का जायजा लिया जा सके. वहीं क्रिकेट बोर्ड भी खिलाड़ियों की फॉर्म को तराशना चाहेगा ताकि उन्हें भविष्य में स्क्वाड में शामिल किया जा सके.
वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं इस टी20 सीरीज में 2 ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना गया है. जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में कभी मौका नहीं मिला. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उन 2 खिलाड़ियों के बारे में...
West Indies के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में दूसरा मुकाबला 3 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (WI vs AUS) आमने-सामने है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है. जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. बारबाडोस में पहला टेस्ट मैच खेला गया.
इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों से जीत लिया. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 3 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय कंगारू टीम का ऐलान कर दिया है. मिशेल मार्श इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
इस टी20 सीरीज में 2 ऐसे कंगारू खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना गया है. जिन्हें इडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कभी मौका नहीं मिला. हालांकि स्क्वॉड में चुने गए बाकी खिलाड़ी ने किसी न किसी सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया है.
इन 2 कंगारू खिलाड़ियों ने कभी नहीं खेला IPL
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कई नामचिन खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान के रूप में चुने गए मिचेल मार्श LSG का हिस्सा थे. जहां उन्होंने चौके-छक्कों से फैंस का खूब मनोरंजन किया. वहीं आईपीएल में अपनी घातक गेंदबाजी से आरसीबी को चैंपियन बनाने वाले जोश हेजलवुड भी वेस्टइंडीज के खिलाफ नजर आएंगे.
लेकिन, इस दौरे पर 2 ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें कभी आईपीएल में खेलना का मौका नहीं मिला है. हम बात कर रहे हैं. 21 वर्षीय बैटिंग ऑल राउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) की, जिन्होंने साल 2024 में T20I और फरवरी 2025 में वनडे, टेस्ट फॉर्मेट में अपना टेस्ट डेब्यू किया. वहीं मैथ्यू कुहनेमन (MatthewKuhnemann) दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 28 साल की उम्र में अभी तक IPL में खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी फिरकी के जादू से कैबरियाई बल्लेबाजों की नाक में दम करने जज्बा रखते हैं.
कूपर कोनोली की लंबे समय के बाद हो रही है वापसी
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय के बाद कूपर कोनोली (Cooper Connolly) कूपर कोनोली को वापसी का चांस दिया है. उन्होंने टी20 प्रारूप में अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024, सितंबर में खेला था. तब से उन्हें कंगारू टीम में शामिल होने कौ माका नहीं मिला.
वहीं मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) का इस दौरे पर डेब्यू हो सकता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन, टी20 में मौका नहीं मिला है. बता दें कि घरेलू क्रिकेट में टी20 प्रारूप में 55 मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड का किया ऐलान : मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.
6,6,6,4,4,4... वैभव सूर्यवंशी ने अंग्रेजों की बजाई ईंट से ईंट, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 93 रन
Tagged:
ipl cricket news Matthew Kuhnemann WI vs AUS Cooper Connolly West Indies vs Australia West Indiesऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर