अमेरिका में होने वाले T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में सिर्फ 9 मैच खेले स्टार बैटर को सौंपी कप्तानी
Published - 31 Jul 2025, 03:29 PM | Updated - 31 Jul 2025, 03:30 PM

Table of Contents
America : अगस्त की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज़ से होने जा रही है। यह सीरीज़ अमेरिका की धरती पर खेली जाएगी। लेकिन इस दौरान अमेरिकी टीम कोई मैच नहीं खेलेगी, जबकि दो अलग-अलग टीमें टी20 सीरीज़ में मैच खेलने वाली हैं। अब इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है। आईपीएल में सिर्फ़ 9 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को कप्तानी मिली है। वह 1 अगस्त से फिर से कप्तानी की भूमिका में नज़र आएंगे। अब आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी
America में होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान
दरअसल, पाकिस्तान की टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है। यह सीरीज़ कल यानी 1 अगस्त से शुरू हो रही है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच सीरीज़ अमेरिका (America) की धरती पर खेली जाएगी। पाकिस्तान ने इस सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है।
अब वेस्टइंडीज ने भी ऐसा ही किया है, जिसके अनुसार शाई होप को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि शाई होप ने आईपीएल में 9 मैच खेले हैं।
शाई होप कप्तानी करेंगे
अगर आईपीएल में शाई होप के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने कुल 9 मैचों में सिर्फ़ 183 रन बनाए हैं। अमेरिकी (America)धरती पर कप्तानी कर रहे इस खिलाड़ी ने इन 9 मैचों में 22 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से 12 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है।
शाई होप का हालिया प्रदर्शन और कप्तानी खराब
शाई होप के हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली थी। लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस दौरान उन्होंने 3 मैचों में 113 रन बनाए थे। इतना ही नहीं, उन्हें अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह अमेरिका(America) में होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी में भी सुधार करना चाहेंगे।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
शाय होप के अलावा, अमेरिका (America)में होने वाली पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में वेस्टइंडीज टीम में रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद, पाकिस्तान के खिलाफ यह सीरीज़ वेस्टइंडीज के लिए अपनी प्रतिष्ठा बचाने का एक मौका होगी।
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीमें कैसी हैं?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: ब्रैंडन किंग, इवान लुईस, केसी कार्टी, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, ज्वेल एंड्रयू, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडिया ब्लेड्स, मैथ्यू फोर्ड।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम।
America में होने वाली वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर