श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Published - 05 Jul 2025, 02:33 PM | Updated - 05 Jul 2025, 02:57 PM

Sri Lanka T20I Series

Sri Lanka T20I Series: श्रीलंका की टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला 2 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस एकतरफा मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 77 रन के बड़े अंतर से मात दी और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब श्रीलंकाई कप्तान का अगला लक्ष्य 5 जुलाई को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना होगा।

इससे पहले दोनो देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज आयोजित की गई थी, जिसको मेजबान ने 1-0 से जीत ली। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हुआ तो दूसरे टेस्ट में मेजबान ने शानदार वापसी की और मेहमानों टीम को श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला जीतने के सपने को तोड़ दिया।

इस सीरीज के बीच में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Sri Lanka T20I Series) के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस 16 सदस्यीय टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है जो 1 साल बाद टीम में वापसी कर रहा है।

पूर्व कप्तान को किया बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने टी20 सीरीज (Sri Lanka T20I Series) से पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है। हाल ही में शांतो ने खराब फॉर्म के बाद टी20आई टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद टीम में उनके स्थान पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब कप्तानी छोड़ते ही शांतो को टी20 टीम से ही बाहर कर दिया गया है।

हालांकि, शांतो अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, जिनपर श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज (Sri Lanka T20I Series) में गाज गिरी है। पूर्व कप्तान के अलावा सौम्य सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और खालिद अहमद को भी टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी है। खास बात यह है कि यह सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला से इन्हें सेलेक्शन कमेटी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

लिटन दास को मिली कप्तानी

नजमुल हुसैन शांतो के कप्तानी पद से हटने के बाद श्रीलंका में टी20 सीरीज (Sri Lanka T20I Series) जितने की जिम्मेदारी बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी है। लिटन काफी समय से बांग्लादेशी टीम का एक अहम सदस्य रहे हैं जिन्होंने लगभग हर परिस्थितियों में खुद को साबित किया है।

ऐसे में उनका कप्तान बनना टीम में एक बेहतर वातावरण लेकर आएगा। बता दें कि लिटन दास ने इस साल बांग्लादेश के लिए 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 131.77 के स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं, जिसमे उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रन रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि लिटन कप्तानी, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं।

एक साल बाद टीम में वापसी (Sri Lanka T20I Series)

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज (Sri Lanka T20I Series) के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका दिया है जो करीब एक साल से टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहा था। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन हैं जो एक साल के लंबे अंतराल के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।

28 वर्षींय सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी20 मैच 12 मई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, एक बार फिर वह टीम में वापसी कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें इस दौरे पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सैफुद्दीन के अलावा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाद शोरफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान भी वापसी कर रहे हैं। जबकि नसुम अहमद 2023 के बाद से टीम में कोई टी20 (Sri Lanka T20I Series) मैच खेलते नजर आएंगे।

श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।

SL vs BAN T20I Series फुल शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला T20I10 जुलाईपल्लेकेले
दूसरा T20I13 जुलाईदांबुला
तीसरा T20I16 जुलाईकोलंबो

10 तारीख से होने वाले टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज का हुआ टीम में कमबैक

Tagged:

cricket news Sri Lanka Cricket BAN vs SL Bangladesh Cricket Sri Lanka vs Bangladesh T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर