ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, अपने करियर में सिर्फ 6 टेस्ट खेलने फ्लॉप ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Published - 03 Aug 2025, 05:07 PM | Updated - 03 Aug 2025, 05:37 PM

Australia 3

इंडियन क्रिकेट टीम को टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा (Australia vs India) करना है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों का तीन वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज में कंगारू टीम का सामना होगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से टीम इंडिया के लिए सीमित ओवर की इस श्रृंखला बहुत जरूरी है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) सरजमीं पर खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसकी कमान छह टेस्ट मैच खेलने वाले फ्लॉप खिलाड़ी को सौंपी है।

Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी टीम इंडिया

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली चुनौती के रूप में एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके समापन के कुछ समय बाद भारतीय खिलाड़ियों को एक और चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है, जहां उन्हें तीन एकदिवसीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं।

दोनों टीमों के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 और वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगी, जिससे मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धात्मक और रोमांचक होने की उम्मीद है। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस बहुप्रतीक्षित दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।

Australia में होने वाले टी20 मैचों के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

दरअसल, अगस्त में Top End T20 Series 2025 (टॉप एंड टी20 सीरीज़ 2025) का आगाज होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को दी गई है। यह टूर्नामेंट न केवल उभरते क्रिकेटिंग टैलेंट को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है। इस बहुपक्षीय प्रतियोगिता में बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल जैसे देशों की 'ए' और अकादमी टीमें हिस्सा लेंगी।

इसके अलावा साथ ही ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न फ्रेंचाइजी की अकादमी टीमें और अमेरिकी फ्रेंचाइजी Chicago Kingsmen भी इसमें शिरकत करेंगी। यह प्रतियोगिता न युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर भी है जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने टूर्नामेंट के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान युवा बल्लेबाज़ सैफ हसन को सौंपी गई है, जिन्होंने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं।

इस खिलाड़ी को Australia में कप्तानी का मिला मौका

गौरतलब यह है कि सैफ हसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। साल 2020 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए अब छह टेस्ट और पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। इसके चलते उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी।

टेस्ट में 159 रन बनाने के अलावा उन्होंने एक विकेट झटकी। जबकि टी20 में उनके बल्ले से 52 रन निकले और एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में अब उनका लक्ष्य टॉप एंड टी20 सीरीज़ 2025 में प्रभावशाली प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का होगा।

  • Top End T20 Series 2025 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पास – अगस्त में शुरू होने वाली इस बहुपक्षीय श्रृंखला में बांग्लादेश, पाकिस्तान, नेपाल की ‘ए’ और अकादमी टीमें हिस्सा लेंगी।
  • बांग्लादेश ने की टीम की घोषणा – BCB ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कप्तानी सैफ हसन को सौंपी गई है।
  • सैफ हसन को मिलेगा खुद को साबित करने का मौका – 6 टेस्ट और 5 टी20 मैचों में नाकामी के बाद अब सैफ हसन के पास टॉप एंड टी20 सीरीज में खुद को दोबारा साबित करने का सुनहरा अवसर है।

बांग्लादेश ए टीम: अमिते हसन, महमुदुल हसन जॉय, मोहम्मद नईम, सैफ हसन, अनामुल हक, महिदुल इस्लाम अंकोन, नुरुल हसन, जाकिर हसन, अनामुल हक जूनियर, एबादोत हुसैन, हसन मुराद, खालिद अहमद, नसुम अहमद, नईम हसन।

Australia में खेले जाने वाली सीरीज का शेड्यूल

मैच संख्यादिनांकटीमेंस्थानसमय (स्थानीय)
114 अगस्तपाकिस्तान शाहीन्स बनाम बांग्लादेश एTIO स्टेडियमशाम 7:00 बजे
215 अगस्तAustralia Capital Territory (ACT) कॉमेट्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स अकादमीTIO स्टेडियमसुबह 11:00 बजे
315 अगस्तमेलबर्न स्टार्स अकादमी बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमीDXC एरिनादोपहर 2:00 बजे
415 अगस्तशिकागो किंग्समेन बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स अकादमीTIO स्टेडियमशाम 4:00 बजे
515 अगस्तनॉर्दर्न टेरिटरी स्ट्राइक बनाम नेपालDXC एरिनाशाम 6:00 बजे
616 अगस्तमेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी बनाम Australia Capital Territory (ACT) कॉमेट्सTIO स्टेडियमसुबह 11:00 बजे
716 अगस्तमेलबर्न स्टार्स अकादमी बनाम होबार्ट हरिकेन्स अकादमीDXC एरिनादोपहर 2:00 बजे
816 अगस्तपाकिस्तान शाहीन्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स अकादमीTIO स्टेडियमशाम 4:00 बजे
916 अगस्तबांग्लादेश ए बनाम नेपालDXC एरिनाशाम 7:00 बजे
1017 अगस्तशिकागो किंग्समेन बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमीTIO स्टेडियमसुबह 11:00 बजे
1117 अगस्तनॉर्दर्न टेरिटरी स्ट्राइक बनाम होबार्ट हरिकेन्सगेरी वुड ग्राउंडदोपहर 1:00 बजे
1217 अगस्तपर्थ स्कॉर्चर्स अकादमी बनाम बांग्लादेश एTIO स्टेडियमशाम 7:00 बजे
1318 अगस्तनेपाल बनाम मेलबर्न स्टार्स अकादमीTIO स्टेडियमसुबह 11:00 बजे
1418 अगस्तनॉर्दर्न टेरिटरी स्ट्राइक बनाम Australia Capital Territory (ACT) कॉमेट्सकज़ालिज ग्राउंडदोपहर 2:00 बजे
1518 अगस्तमेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी बनाम पाकिस्तान शाहीन्सTIO स्टेडियमशाम 6:00 बजे
1619 अगस्तएडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमी बनाम पर्थ स्कॉर्चर्सकज़ालिज ग्राउंडसुबह 10:00 बजे
1719 अगस्तशिकागो किंग्समेन बनाम पाकिस्तान शाहीन्सDXC एरिनादोपहर 1:00 बजे
1819 अगस्तनेपाल बनाम होबार्ट हरिकेन्स अकादमीकज़ालिज ग्राउंडदोपहर 3:00 बजे
1919 अगस्तमेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी बनाम बांग्लादेश एDXC एरिनाशाम 7:00 बजे
2020 अगस्तशिकागो किंग्समेन बनाम Australia Capital Territory (ACT) कॉमेट्सकज़ालिज ग्राउंडसुबह 10:00 बजे
2120 अगस्तमेलबर्न स्टार्स अकादमी बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स अकादमीDXC एरिनादोपहर 1:00 बजे
2220 अगस्तनेपाल बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमीकज़ालिज ग्राउंडदोपहर 3:00 बजे
2320 अगस्तपाकिस्तान शाहीन्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमीDXC एरिनाशाम 7:00 बजे
2421 अगस्तमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम होबार्ट हरिकेन्स अकादमीगार्डन्स ग्राउंडसुबह 10:00 बजे
2521 अगस्तAustralia Capital Territory (ACT) कॉमेट्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमीDXC एरिनादोपहर 1:00 बजे
2621 अगस्तनॉर्दर्न टेरिटरी स्ट्राइक बनाम शिकागो किंग्समेनगार्डन्स ग्राउंडदोपहर 3:00 बजे
2721 अगस्तबांग्लादेश ए बनाम मेलबर्न स्टार्स अकादमीDXC एरिनाशाम 7:00 बजे
2822 अगस्तमेलबर्न रेनेगेड्स बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमीDXC एरिनासुबह 11:00 बजे
2922 अगस्तनॉर्दर्न टेरिटरी स्ट्राइक बनाम पर्थ स्कॉर्चर्सगार्डन्स ग्राउंडदोपहर 3:00 बजे
3022 अगस्तपाकिस्तान शाहीन्स बनाम नेपालDXC एरिनाशाम 7:00 बजे
3123 अगस्तशिकागो किंग्समेन बनाम होबार्ट हरिकेन्स अकादमीDXC एरिनासुबह 11:00 बजे
3223 अगस्तAustralia Capital Territory (ACT) कॉमेट्स बनाम मेलबर्न स्टार्स अकादमीगार्डन्स ग्राउंडदोपहर 2:00 बजे
3323 अगस्तबांग्लादेश ए बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स अकादमीDXC एरिनाशाम 5:00 बजे

नॉकआउट चरण

चरणदिनांकस्थानसमय (स्थानीय)
सेमीफाइनल 124 अगस्तDXC एरिनासुबह 10:00 बजे
सेमीफाइनल 224 अगस्तगार्डन्स ग्राउंडसुबह 10:00 बजे
फाइनल24 अगस्तDXC एरिनाशाम 4:00 बजे

Australia टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाला स्टार प्लेयर पूरे दौरे से बाहर

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर