ओवल टेस्ट के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, CSK के स्टार ऑलराउंडर की हुई 15 सदस्यीय दल में एंट्री
Published - 28 Jul 2025, 02:58 PM | Updated - 28 Jul 2025, 03:08 PM

Table of Contents
Oval Test: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां पर सीरीज का निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले को हर हाल में जीतकर भारत सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगा, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes k) हर कीमत पर इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगे।
इससे पहले मैनचेस्टर में खेला गया चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। जबकि अब बोर्ड ने पांचवें (Oval Test) और आखिरी टेस्ट के लिए नई टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार बोर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले धाकड़ ऑलराउंडर को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है। ये खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी और तूफानी गेंदबाजी से मैच का परिणाम बदलने का दम रखता है।
Oval Test में इस खिलाड़ी को मिली एंट्री
भारतीय टीम के खिलाफ लंदन के द ओवल (Oval Test) मैदान पर होने वाले मैच से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता ल्यूक राइट ने एक धाकड़ ऑलराउंडर को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे जेमी ओवरटन हैं, जिन्हें आखिरी टेस्ट (Oval Test) के लिए टीम में शामिल किया गया है।
The England Men’s selection panel has added Surrey all-rounder Jamie Overton to the squad for the Rothesay Fifth Test match against India at Kia Oval, starting on Thursday 31 July @ECB_cricket
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) July 28, 2025
बता दें कि, सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले जेमी ओवरटन हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन खेल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था, जहां वह बॉलिंग और बैटिंग दोनों डिपार्टमेंट में फ्लॉप रहे थे। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि पांचवें टेस्ट की अंतिम एकादश में ओवरटन को शामिल किया जा सकता है।
इस वजह से किया टीम में शामिल
जेमी ओवरटन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल करने का सबसे बड़ा कारण मैनचेस्टर टेस्ट का मुकाबला था, क्योंकि उस मैच में इंग्लिश गेंदबाजों ने पहली पारी में कुल 114 ओवर गेंदबाजी की थी तो दूसरी पारी में उनके गेंदबाजों ने 143 ओवर फेंके थे।
दूसरी पारी में जोफ्रा आर्चर ने 23, क्रिस वोक्स ने 23, ब्रायडन कार्स ने 17, बेन स्टोक्स ने 11 और सबसे अधिक लियाम डॉसन ने 47 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसके बाद इंग्लैंड के सभी गेंदबाज थके हुए हैं और वह आखिरी ओवल टेस्ट (Oval Test) में एक ऐसे गेंदबाजों को शामिल करना चाहते थे तो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गति से गेंदबाजी भी कर सके, जिसके चलते जेमी ओवरटन को स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि, जेमी तेज गेंदबाजी आक्रमण में इकलौते फ्रेश तेज गेंदबाज हैं।
2022 में खेला था आखिरी मैच
लंबे समय बाद टेस्ट में में वापसी कर रहे जेमी ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जो कि उनका डेब्यू मैच भी था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अभी तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 2 पारियों में दो विकेट लिए हैं, जबकि इस दौरान बल्ले से 97 रन बनाए हैं।
We've made one addition to our squad for the 5th Rothesay Test, which starts at the Kia Oval on Thursday.
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2025
See the squad 👇
हालांकि, ओवरटन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने 98 मैचों की 167 पारियों में 237 शिकार किए हैं, जबकि एक शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से वह 2401 रन बना चुके हैं। अब उम्मीद होगी कि वह ओवल टेस्ट (Oval Test) में इंग्लैंड की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ताकत प्रदान करेंगे।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर