इंग्लैंड से होने वाली वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ऐलान की टीम, 16 खिलाड़ियों में 8 IPL फ्रेंचाइजियों के 10 खिलाड़ी शामिल

Published - 24 Aug 2025, 10:41 AM | Updated - 24 Aug 2025, 10:46 AM

Board Announces Team For ODI Series To Be Held In England 10 Players From 8 IPL Franchises Included In 15 Players

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड (England Team) के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबर पर समाप्त की है। अब इंग्लिश टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में मैच खेलने के लिए तैयार है। ये आगामी सीरीज भी इंग्लैंड के मैदान पर ही खेली जाएगी।

इंग्लैंड (England Team) में होने वाली वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। इस स्क्वाड में आईपीएल में खेलने वाले कुल 10 खिलाड़ियों को स्थान मिला है। ये 10 खिलाड़ी आईपीएल में कुल 8 फ्रैंचाइजी से खेलने हैं। कैसी है स्क्वाड? कब शुरू होगी सीरीज? जानिए पूरी जानकारी....

ये भी पढ़ें- श्रेयस (कप्तान), रोहित-विराट बाहर, England से होने वाले 3 वनडे के लिए टीम इंडिया का खुलासा, 26 वर्षीय बना उपकप्तान

2 सितंबर से होगी England में सीरीज की शुरुआत

अगले महीने की शुरुआत में साउथ अफ्रीका टीम को इंग्लैंड (England Team) के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 2 सितंबर, दूसरा मैच 4 सितंबर और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों ही बोर्ड द्वारा टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस सीरीज के साथ ही दोनों देशों के बीच में टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।

England में खेलने के लिए स्क्वाड में शामिल 10 खिलाड़ी IPL का हिस्सा

साउथ अफ्रीका की वनडे स्क्वाड-

टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, क्वेना मफाका, एडेन मारक्रम, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और ट्रिस्टन स्टब्स

England का वनडे स्क्वाड-

हैरी ब्रूक (कप्तान), जो रूट, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन और आदिल रशीद

England vs SA वनडे सीरीज शेड्यूल-

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडेइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका2 सितंबर 2025हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा वनडेइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका4 सितंबर 2025लॉर्ड्स, लंदन
तीसरा वनडेइंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका7 सितंबर 2025द रोज बाउल, साउथैम्पटन

ये भी पढ़ें- 18 साल के बच्चे की कप्तानी में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार, England जैसी खूंखार टीम को चटा चुका है धूल

Tagged:

south africa cricket team Temba Bavuma ipl England Cricket Team ENG vs SA cricket news England vs South Africa
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

इंग्लैंड में अब साउथ अफ्रीका टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सीरीज खेलने वाली है।

इंग्लैंड में अब साउथ अफ्रीका टीम का दौरा होने वाला है। जहां पर 2 सितंबर से वनडे और 10 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है।