आयरलैंड वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 24 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को बनाया गया कप्तान
Published - 20 Jul 2025, 04:18 PM | Updated - 20 Jul 2025, 04:34 PM

Table of Contents
Ireland : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में हैं और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारत को एजबेस्टन टेस्ट में जीत मिली थी. हालांकि लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार मिली तो लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. लेकिन इस बीच आयरलैंड (Ireland) वनडे सीरीज के लिए टीम के लिए स्क्वाड सामने आ चुका है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 24 वर्षीय ऑल राउंडर बड़ा दांव खेला हैं.
Ireland वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस बीच आयरलैंड (Ireland) महिला क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट से 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने 14 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.
श्रृंखला की शुरुआत 20 जुलाई को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच से होगी, जो सभी पेम्ब्रोक क्रिकेट क्लब में खेले जाएंगे. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद स्टॉर्मोंट में दो एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे.
बोर्ड ने 24 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट आयरलैंड (Cricket Ireland) ने 24 साल की गैबी लुईस (Gaby Lewis) राउंडर को कप्तान के रूप में चुना है. उनके कंधों पर सीरीज को जीताने की बड़ी जिम्मेजारी होगी. उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.
बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ 75 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 61 रन बनाए थे. वहीं अब सीरीज में जिम्बाब्वे के खिलाफ फैंस को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का लुफ्त उठाने का मौका मिल सकता है.
Gaby Lewis का इंटरनेशनल करियर
आयरलैंड (Ireland ) महिला क्रिकेट टीम की कप्तान गैबी लुईस (Gaby Lewis) के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने 57 वनडे मैच खेले हैं. जिनकी 56 पारियों में 31.69 की औसत से 1648 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले 13 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं टी20 प्रारूप में 94 मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान करीब 29 की औसत से 2318 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे.
जिम्बाब्वे वर्सेज आयरलैंड दौरा 2025 – पूरा शेड्यूल
दिनांक | मैच | स्थान | समय (स्थानीय) |
---|---|---|---|
20 जुलाई 2025 | पहला T20I – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन | सुबह 10:00 बजे |
22 जुलाई 2025 | दूसरा T20I – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन | सुबह 10:00 बजे |
23 जुलाई 2025 | तीसरा T20I – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | पेमब्रोक क्रिकेट क्लब, डबलिन | सुबह 10:00 बजे |
26 जुलाई 2025 | पहला वनडे – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट (स्टॉर्मोंट) | सुबह 11:00 बजे |
28 जुलाई 2025 | दूसरा वनडे – आयरलैंड महिला vs ज़िम्बाब्वे महिला | सिविल सर्विस क्रिकेट क्लब, बेलफास्ट (स्टॉर्मोंट) | सुबह 11:00 बजे |
ODI सीरीज के लिए आयरलैंड महिला टीम का स्क्वाड
आयरलैंड (Ireland) महिला टीम वनडे : गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लॉरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, अर्लीन केली, लुईस लिटिल, जेन मैगुइरे, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लीह पॉल और ओरला प्रेंडरगैस्ट
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 से पहले कप्तान का नाम का हुआ तय, KKR की फ्रेंचाइजी से खेलने वाले स्टार बैटर को बनाया गया कप्तान
Tagged:
Ireland Zimbabwe Women tour of Ireland Ireland Women vs Zimbabwe Womenऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर