ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 01 Jul 2025, 04:50 PM | Updated - 01 Jul 2025, 05:22 PM

Australia

Australia: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल वेस्टइंडीज का दौरा कर रही है, जहां पर दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरजी खेली जा रही है। इस श्रृंखला के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने कैरिबियाई टीम को पटखनी देते हुए 159 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया है और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाली है। अब कंगारू का लक्ष्य दूसरे टेस्ट में शानदार जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही रोमांचक टेस्ट सीरीज के बीच में क्रिकेट बोर्ड ने एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को उसी के गढ़ में हार का स्वाद चखाने के लिए एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी को दल में शामिल किया गया है, जबकि टीम की कमान 25 साल के अनुभवी बल्लेबाज को सौंपी गई है। इस खिलाड़ी के कंधों पर टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) में वनडे सीरीज जिताने की बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।

25 साल के खिलाड़ी को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम श्रीलंका ए के बीच 4 जुलाई से तीन मैच की अनाधिकारिक वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है, जिसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंकाई बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) को उसी के गढ़ में रौंदने के लिए 25 साल के युवा धाकड़ बल्लेबाज पासिंदु सूरियाबंडारा को मौका दिया है। पासिंदु ने श्रीलंकाई घरेलू क्रिकेट में बल्ले से खूब धमाल मचाया है, जिसके बाद श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी पर ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर श्रृंखला जीतने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

हालांकि, पासिंदु सूरियाबंडारा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अभी कोई अनुभव मौजूद नहीं है, लेकिन वह श्रीलंका ए और श्रीलंका अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। खास बात यह है कि पासिंदु ने 29 अप्रैल 2025 को अफगानिस्तान ए के खिलाफ खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। अब इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी होगी।

लाहिरु उदारा बने कप्तान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली अनऑफिशियल तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 31 वर्षींय लाहिरु उदारा को टीम का कप्तान बनाया गया है। 31 वर्षींय अनुभवी बल्लेबाज उदारा ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसके पहले टेस्ट दोनों पारियों में वह क्रमश: 29 और 9 रन ही बना सके थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से 40 रन की पारी निकली थी।

श्रीलंका की सीनियर टीम के लिए खेले एकमात्र टी20 मैच में वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। अब उनसे ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उदारा के पास घरेलू क्रिकेट में खेलने का ढेर सारा अनुभव मौजूद है जिसका उपयोग वे ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर कर सकते हैं। वहीं, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उनसे न सिर्फ बल्ले से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, बल्कि कप्तानी में भी बड़ी अहम जिम्मेदारी की उम्मीद होगी।

Australia में कहां खेले जाएंगे मैच?

श्रीलंका ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) के बीच अनऑफिशियल तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच 4 जुलाई 2025 को मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे और तीसरे अनौपचारिक वनडे मैच की मेजबानी इसी मैदान को सौंपी गई है। इस मैदान की खास बात यह है कि शुरुआती ओवरों में यहां पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन समय के साथ बल्लेबाज हावी होते रहते हैं।

कुकुबुरा की नई गेंद शुरुआत में यहां हरकत करती है, लेकिन एक बार गेंद पुरानी हो जाने के बाद रन बनाना काफी आसान हो जाता है। हालांकि, पिच टूटने की स्थिति में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल का लाभ भी मिलता है, जिसके चलते बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

श्रीलंका ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 3 अनौपचारिक वनडे मैचों का शेड्यूल

मैच

तारीख

समय

स्थान

पहला अनऑफिशियल वनडे

4 जुलाई, शुक्रवार

सुबह 4:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

दूसरा अनऑफिशियल वनडे

6 जुलाई, रविवार

दोपहर 12:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

तीसरा अनऑफिशियल वनडे

9 जुलाई, बुधवार

दोपहर 12:30 बजे

मर्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन

श्रीलंका ए टीम के खिलाड़ियों के नाम:

नवानिदु फर्नांडो, पवन रत्नायके, लसिथ क्रूसपुले, पासिंदु सूरियाबंदरा, चामिंदु विक्रमसिंघे, सहन अराचिगे, सोनल दिनुशा, वानुजा सहन, दुशान हेमंथा, लाहिरु उदारा (कप्तान), कामिल मिशारा, शिरान फर्नांडो, इसिथा विजयसुंदरा, प्रमोद मदुशन, मोहम्मद शिराज।

ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में शामिल किए गए 5 घातक ऑलराउंडर्स

CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर