श्रीलंका ODI सीरीज के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, IPL में कभी न बिकने वाले स्टार बैटर को मिली कप्तानी
Published - 05 Jul 2025, 11:52 AM | Updated - 05 Jul 2025, 12:02 PM

Table of Contents
IPL: श्रीलंकाई टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें मेजबान ने मेहमान टीम को 77 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया था। इस श्रृंखला से पहले श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली गई थी, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने बाजी मारी थी। अब टीम का लक्ष्य वनडे सीरीज को भी अपने नाम करने पर होगा।
वहीं, क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है, जिसमें आईपीएल (IPL) ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। अब इस धाकड़ खिलाड़ी के पास न सिर्फ खुद को साबित करने का बेहतर मौका होगा, बल्कि अगले साल वह आईपीएल में अपनी जगह को पुख्ता कर सकते हैं।
इस टीम के खिलाफ खेलेगी श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका ए के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की अनौपचारिक एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने IPL में न बिकने वाले मैट रेनशॉ को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, जबकि उनके साथ सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी, जेसन संघा को भी टीम में जगह दी है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के उभरते हुए सितारे ओली पीक, मध्यम तेज गेंदबाज सैम इलियट को भी मौका दिया है। अब इन खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया ए को श्रीलंका ए के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
IPL में मैट रेनशॉ को नहीं मिला था खरीदार
कंगारू टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जिस मैट रेनशॉ को टीम का कप्तान बनाया है, दरअसल, उन पर आईपीएल (IPL) के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली तक नहीं लगाई थी। टी20 में 132.84 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले मैट रेनशॉ फ्रेंचाइजी को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं कर पाए थे।
हालांकि अब वह श्रीलंका ए के खिलाफ रनों की बारिश करने के लिए बेताब होंगे। रेनशॉ ने अपने टी20 करियर में कुल 80 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 अर्धशतकों की मदद से 1800 रन बनाए हैं। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि अगले साल वह यकीनन आईपीएल (IPL) में अपनी प्रतिभा दिखाते दिखाई देंगे।
नाथन मैकस्वीनी से होगी उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया के के स्टार सलामी बल्लेबाज (IPL) नाथन मैकस्वीनी से श्रीलंका ए के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार पारियों की उम्मीद होगी। मैकस्वीनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सभी शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे थे, लेकिन उनके कमाल के शॉर्ट्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
अब उम्मीद होगी कि वह श्रीलंका ए के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि मैकस्वीनी के चयन पर मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा था कि, "वह एक स्वाभाविक लीडर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए, साउथ ऑस्ट्रेलिया और प्रधानमंत्री एकादश के साथ इस कौशल का प्रदर्शन किया है।"
ऑस्ट्रेलिया ए वन-डे टीम:
सैम इलियट, मैट गिलकेस, ब्राइस जैक्सन, जैंडेन जेह, कैम्पबेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी, ओली पीक, जोश फिलिप, जैक निस्बेट, मैट रेनशॉ (कप्तान), जेसन संघा, लियाम स्कॉट, बिली स्टैनलेक, हेनरी थॉर्नटन
श्रीलंका ए वनडे टीम:
कामिल मिशारा, लाहिरु उदारा (कप्तान), लसिथ क्रूसपुले, पसिंदु सोरियाबंदरा, नुवानीदु फर्नांडो, पवन रथनायके, सहान अराचिगे, सोनल दिनुशा, चामिंडु विक्रमसिंघे, शिरन फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा, प्रमोद मदुशान, मोहम्मद शिराज, दुशान हेमंथा, वानुजा सहन
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर