इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, स्टैंड बाय खिलाड़ियों में हुई मुशीर खान की एंट्री

Published - 02 Aug 2025, 01:54 PM | Updated - 02 Aug 2025, 02:13 PM

Board Announced Team During England Tour Musheer Khan Entry Among Standby Players

England Tour: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा समाप्ति की ओर है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान पर जारी है। जहां पर भारतीय टीम दो दिन के खेल का समाप्त कर अब अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में हार से बचना है तो कप्तान गिल को हर हालात में ओवल टेस्ट जीतना होगा।

हालांकि, इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर ये जीत आसान नहीं दिख रही है। टीम के मैन इन फॉर्म बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं। प्रभावशाली गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। लेकिन इसी बीच देश में एक बड़ा ऐलान हुआ है। सरफराज खान के भाई मुशीर खान को बोर्ड ने स्टैंडबाय खिलाड़ियों में स्थान दे दिया है। मुशीर खान को टीम की स्टैंडबाय में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बर्बाद किया रोहित के सबसे खास दोस्त का करियर, England Tour पर सिर्फ बनाए रखा वाटर बॉय

England Tour के बीच मुशीर खान को मिली स्टैंडबाय में जगह

Board Announced Team During England Tour Musheer Khan Entry Among Standby Players 1

भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की सीरीज (England Tour) का निर्णायक मुकाबला जारी है। इस मैच में भारतीय टीम अगर जीत हासिल करती है तो सीरीज ड्रॉ रहेगी। लेकिन अगर ये मैच इंग्लैंड की ओर खिसक जाता है या फिर ड्रॉ रहता है तो इस कंडीशन में इंग्लैंड टीम सीरीज जीत जाएगी।

लेकिन इसी बीच बोर्ड ने मुशीर खान को स्टैंडबाय में स्थान दे दिया है। यहां पर हम भारतीय टीम के स्टैंड प्लेयर्स के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि दलीप ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की कप्तानी वाली वेस्ट जोन टीम के बारे में बात कर रहे हैं।

फर्स्ट क्लास में तीन शतक लगा चुके हैं मुशीर खान

20 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी मुशीर खान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सरफराज खान के भाई हैं। मुशीर को वेस्ट जोन की स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। लेकिन उन्हें स्टैंडबॉय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक 9 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 716 रन बनाए हैं।

इसमें तीन सेंचुरी भी शामिल हैं। वहीं, इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। मुशीर खान के साथ ही स्टैंडबाय की लिस्ट में महेश पिठिया, शिवालिकर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गज और उर्विल पटेल का नाम शामिल है।

श्रेयस अय्यर को नहीं, शार्दुल ठाकुर को मिली कप्तानी

दलीप ट्रॉफी की जारी टीम को देखकर सभी को हैरानी हुई, कि श्रेयस अय्यर की मौजूदगी के बाद भी ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जोकि इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर है। दरअसल, दलीप ट्रॉफी का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितबंर के बीच में होना है। वहीं, एशिया कप 2025 जल्द ही 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को एशिया कप की स्क्वाड में स्थान दिया जाएगा।

अगर ऐसे में श्रेयस वेस्ट जोन के कप्तान होते हैं, तो एशिया कप में चुने जाने के बाद टीम को मुश्किल हो सकती है। इसलिए टूर्नामेंट की शुरुआत से ही मुंबई के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, तनुश कोटियान और तुषार देशपांडे टीम का बड़ा चेहरा हैं।

वेस्ट जोन की टीम:

शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियान (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अर्जन नगवासवाला (गुजरात)।

स्टैंडबाय:-

महेश पिठिया, शिवालिकर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई (जीसीए), चिंतन गज (जीसीए), मुशीर खान, उर्विल पटेल (जीसीए)

ये भी पढ़ें- England Tour के बीच टूटे करोड़ों दिल, 189 फर्स्ट क्लास मैच खेलने के बाद दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

duleep trophy Musheer Khan Duleep Trophy 2025 England tour
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर