बोर्ड ने किया T20 टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान, सहवाग-कोहली-पंत समेत कई बड़े महारथी लेंगे हिस्सा

Published - 22 Jul 2025, 04:49 PM | Updated - 22 Jul 2025, 04:55 PM

The Board Announced The Schedule Of The T20 Tournament Many Big Players Including Sehwag Kohli Pant Will Participate

T20 tournament : टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। चौथा मैच कल यानी मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान करते हुए टी20 टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

इस टी20 लीग में बड़े स्टार भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आनेवाले हैं। इनमें ऋषभ पंत से लेकर कोहली तक के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन सी लीग कब शुरू हो रही है

T20 tournament के कार्यक्रम की घोषणा

मालूम हो कि आईपीएल की तरह देश के अन्य राज्यों में भी टी20 लीग (T20 Tournament) का आयोजन होता है। इसमें दिल्ली प्रीमियर लीग भी शामिल है। इस लीग का पिछला सीजन बेहद शानदार रहा था, जिसमें ऋषभ पंत से लेकर कोहली तक कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आए थे। अब इस लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त यानी अगले महीने से शुरू होने वाला है, जबकि फाइनल मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा।

कोहली और सहवाग खेलते नजर आएंगे

इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग के (T20 tournament) दूसरे सीज़न में हमें कुछ बेहतरीन खिलाड़ी देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इस सीजन में वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे आर्यवीर सहवाग और विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली भी खेलते नजर आएंगे।

सहवाग के बेटे को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख में खरीदा है। कई टीमों ने उनके लिए बोली लगाई, लेकिन आखिरकार सेंट्रल किंग्स दिल्ली ने बाजी मार ली। विराट कोहली के भतीजे की बात करें तो उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार ने एक लाख रुपये में खरीदा है। जानकारी के लिए बता दें कि आर्यवीर चाचा विराट की तरह बल्लेबाज़ नहीं, बल्कि लेग स्पिन गेंदबाज़ हैं। वह विराट के कोच राजकुमार शर्मा से कोचिंग लेते हैं।

ऐसे होंगे लीग में मैच

इसके अलावा, अगर दिल्ली प्रीमियर लीग के टी20 टूर्नामेंट (T20 tournament) में मैचों की बात करें, तो इस बार हर टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं, यानी इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम अपने ग्रुप की तीनों टीमों के साथ मैच खेलेगी।

यानी एक टीम अपने ग्रुप की तीनों टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी। इसके अलावा, वह दूसरे ग्रुप की चार टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी, यानी कुल 10 मैच। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीमें आमने-सामने होंगी।

आईपीएल जैसा होगा क्वालीफिकेशन

जीतने वाली टीम सीधे (T20 tournament) फाइनल में पहुँच जाएगी। इसके अलावा, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। जीतने वाली टीम को क्वालीफायर वन की हारने वाली टीम से भिड़ना होगा। जो टीम जीतेगी, वह फाइनल में पहुँच जाएगी। यानी, आसान शब्दों में कहें तो आईपीएल की तरह ही इस टीम में मैच खेले जाएँगे।

पुरुष टीम (समूह)

समूह अ: आउटर दिल्ली वॉरियर्स, सेंट्रल दिल्ली किंग्स, न्यू दिल्ली टाइगर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स

समूह ब: वेस्ट दिल्ली लायंस, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स, ओल्ड दिल्ली 6

महिला लीग से संबंधित जानकारी नीचे पढ़ें

दिल्ली प्रीमियर लीग में महिला टी20 टूर्नामेंट(T20 tournament) की बात करें तो यह 17 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा। महिला वर्ग के मैच राउंड रॉबिन में खेले जाएँगे। यानी हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी। अंत में, शीर्ष दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी। इसी आधार पर विजेता का फैसला होगा।

यह भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में नहीं मिला मौका, तो इस खिलाड़ी को काउंटी टीम ने भी किया बाहर

Tagged:

Virat Kohli Aaryavir Sehwag rishabh pant DPL 2025 Delhi Premier League T20 Tournament
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर